इसको चूड़ियां पहनाओ’, The UK07 Rider की Armaan Malik ने सरेआम उड़ा दी धज्जियां
YouTuber Armaan Malik On Anurag Dobhal: देश के दो पॉपुलर यूट्यूबर्स के बीच एक बड़ी कंट्रोवर्सी छिड़ गई है। अब The UK07 Rider यानी अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) को अरमान मालिक (Armaan Malik) खुला चैलेंज दे रहे हैं और उन्हें मारने की बात कर रहे हैं।
इन दोनों के बीच अब एक अलग ही जंग छिड़ गई है। कुछ दिन पहले अनुराग ने सभी यूट्यूबर्स को ओपन बॉक्सिंग चैलेंज दिया था। अब अरमान मालिक ने इसे एक्सेप्ट कर लिया है और पिछले कुछ दिनों से वो लगातार सोशल मीडिया पर अनुराग को टारगेट कर रहे हैं।
अनुराग को अरमान मालिक ने किया रोस्ट
अब अरमान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। एक बार फिर वो अनुराग का जमकर मजाक बना रहे हैं। उन्होंने अनुराग की बिग बॉस की कुछ क्लिप्स और उनके व्लॉग की कुछ क्लिप्स उठाकर एक मजेदार वीडियो बनाया है। एक वीडियो में सलमान खान ही अनुराग डोभाल का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि ये स्टैंड क्या लेगा इससे अपने बाइक का स्टैंड नहीं लगता। इसके बाद क्लिप का वो पार्ट जोड़ा गया है जिसमें उनके ट्रेनर कह रहे हैं कि बाहर के इन्फ्लुएंसर्स चैलेंज लेते हैं लेकिन इंडिया वालों में दम नहीं हैं।