डंकी के रास्ते अमेरिका भेजने की आधा दर्जन कोशिश हुई फेल, IGI एयरपोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजाब के रहने वाले एक शख्स को एक एजेंट फिल्म डंकी की तर्ज पर फर्जी दस्तावेज पर अलग-अलग रास्तों से अमेरिका भेजने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो सका। यात्री के पकड़े जाने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने तरनतारन, पंजाब निवासी 32 वर्षीय एजेंट सुल्तान सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।
इसलिए अपना डंकी का रास्ता
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 8 मार्च को तरनतारन निवासी गुरप्रीत सिंह को कजाकिस्तान से निर्वासित कर आईजीआई एयरपोर्ट भेजा गया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह नौकरी के लिए अमेरिका जाना चाहता था। उसके गांव के रहने वाले सुल्तान सिंह ने उसे अमेरिका भेजने का वादा किया था। 50 लाख रुपये पर सौदा तय हुआ था। 10 लाख रुपये एडवांस भी दिए थे। सुल्तान सिंह ने अपने एक सहयोगी की मदद से ब्राजील की आगे की यात्रा के लिए कतर में ब्राजील के फर्जी वीजा की भी व्यवस्था की थी। तब गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद अमृतसर से एजेंट सुल्तान सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
अमृतसर से एजेंट भी हुआ गिरफ्तार
पूछताछ में सुल्तान सिंह ने बताया कि वह 12 वीं तक पढ़ा है। अमृतसर में एयर टिकट बुकिंग का काम करता है। पहली बार पिछले साल सितंबर महीने में पंजाब-वियतनाम के रास्ते गुरप्रीत को अमेरिका भेजने की कोशिश की। दो महीने बाद ही दूसरी बार दिल्ली-कतर-ब्राजील के रास्ते, लेकिन ब्राजील के फर्जी वीजा के कारण उसे वापस भारत भेज दिया गया। उसके अगले ही महीने पंजाब-दुबई-फ्रांस के रास्ते भेजने की कोशिश हुई। इस बार युवक को एक चार्टर्ड विमान से भेजा गया था। मगर फ्रांस हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने विमान को उतारने से मना कर दिया। उसी महीने में पंजाब-दुबई के रास्ते भेजने की कोशिश हुई। लेकिन फ्रांस डिपोर्ट सील के आधार पर वापस भारत भेज दिया गया। बीती जनवरी में आखिरी बार युवक को कोलकाता-भूटान-बैंकॉक-दुबई-सेनेगल-दुबई-कजाकिस्तान के रास्ते भेजने की कोशिश की गई। लेकिन उसके पासपोर्ट के फटे पन्नों के कारण उसे वापस भारत भेज दिया गया था।