होममेड हेयर कलर- सफेद बालों को नेचुरल तरीके से करें काला, जाने केमिकल फ्री युक्त होममेड हेयर कलर
आजकल के बदलते खान पीन की वजह से और केमिकल युक्त प्रोडक्ट के प्रयोग से भी इसका सीधा असर आप अपने बालों पर देख सकते हैं। आज के समय में न्यू जनरेशन की डाइट बिल्कुल खराब हो चुकी है। आप 30 साल की उम्र में महिला हो या पुरुष सभी के बाल सफेद देख सकते हैं। वह लोग इस उम्र में आकर सभी बुजुर्ग की तरह दिखाई देते हैं।
क्या आप सभी जानते हैं कि बालों की इन सभी समस्याओं का क्या कारण हो सकता है आपको बताते हैं कि बालों की इन सभी समस्याओं का मुख्य कारण हमारे खाने पीने के पदार्थ में पोषक तत्वों की कमी, विटामिन और खनिज की कमी, अधिक धूम्रपान, तनाव में रहना, सभी हारमोंस का असंतुलन, थायराइड जैसी समस्या इन सभी की वजह से सीधा असर बालों पर पड़ता है। और धीरे-धीरे वह बाल सफेद हो जाते हैं। कुछ ऐसे भी मामले होते हैं जिनमे बाल सफेद होने का कारण आप अनुवांशिक भी कह सकते हैं।
इस रिसर्च में यह पाया गया कि मैंलेनिन की कमी की वजह से बाल सफेद होने लगते हैं। अगर आप अपने बालों को सफेद होने से बचाना चाहते हैं तो आपको अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना होगा। तनाव से दूर रहकर आपको हेल्दी डाइट प्लान शुरू करना होगा। और पर्याप्त मात्रा में अपनी नींद को भी पूरा करना होगा। तभी आप अपने बालों की समस्या को दूर कर पाएंगे। इसके अलावा घरेलू कुछ ऐसे कलर्स है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को एक नेचुरल लुक प्रदान कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे घरेलू कौन-कौन से नुस्खे हैं जिनका प्रयोग आप कर सकते हो
कॉफी से करें काला कलर
नेचुरल कलर में आप काफी को एक बर्तन में पका लें। कुछ समय पकाने के बाद में उसको बंद कर दें। ठंडा होने के बाद ब्रश की मदद से अपने बालों पर इसको लगा ले। 1 घंटे बालों में लगाने के बाद में अपना हेयर वॉश कर ले। आपके बालों में कॉफी का यह कलर एकदम नेचुरल लुक प्रदान कर देगा और आपके बाल ब्राउन कलर के हो जाएंगे।
चुकंदर का जूस
चुकंदर का जूस उबालकर अपने बालों पर लगा ले 1 घंटे तक बालों में इसको लगा रहने दे। उसके बाद नहीं यार वॉश कर ले। चुकंदर का रस बालों में लाल बैंगनी रंग प्रदान करता है यह ऐसा नेचुरल कलर है। जो कि बालों में किसी तरह के साइड इफेक्ट को भी नहीं पैदा करता और आसानी से आपके बालों में नेचुरल लुक भी आ जाएगा।
मेहंदी का कलर
मेहंदी को गर्म पानी में भिगोकर अपने बालों पर लगाएं इसको लगभग 1 घंटे तक में बालों में लगाकर रखें उसके बाद ठंडे पानी से अपना हेयर वॉश कर ले यह कलर आपके बालों में नारंगी रंग प्रदान करेगा जो कि एकदम नेचुरल लगेगा।
सेज टी कलर
सेज टी कलर को आपको उबालना होगा। उसको ठंडा करके अपने बालों में लगाएं। लगभग एक घंटा लगाने के बाद में अपना हेयर वॉश कर ले। यह कलर आपके बालों में नेचुरल लगेगा और भूरे रंग के आपके बाल हो जाएंगे।