मेक्सिको में शख्स ने खोला प्लेन का इमरजेंसी गेट, पुलिस ने पकड़ा तो दूसरे यात्री उतरे समर्थन में, जानें मामला

मेक्सिको में एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है। यहां एक यात्री ने विमान में देरी के कारण उसका इमरजेंसी गेट खोल दिया और प्लेन के पंखों पर चढ़ कर चलने लगा। गेट खोलने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ा है। लेकिन अब बाकी यात्रियों ने उसे समर्थन दिया। मेक्सिको सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हुई इस घटना ने यात्री अधिकारों और एयरलाइन की जिम्मेदारियों पर चर्चा छेड़ दी है। एयरोमेक्सिको का यात्री विमान ग्वाटेमाला सिटी के लिए रवाना होने वाला था। तभी विमान में सवार एक शख्स ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया।

हवाईअड्डे ने एक बयान में पुष्टि की है कि गुरुवार को घटना के बाद गेट खोलने वाले शख्स को पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि पहले इसे अनियंत्रित व्यवहार का मामला माना गया। लेकिन अब साथी यात्रियों ने उसे समर्थन दिया है, जिससे यह कुछ और ही मामला निकला। सोशल मीडिया पर 77 यात्रियों की ओर से एक लिखित बयान साझा किया गया है। बयान के मुताबिक प्लेन में कई घंटे से यात्री इंतजार कर रहे थे, जिस कारण अंदर स्थिति खराब हो गई थी।

यात्रियों से मिला समर्थन

बयान के मुताबिक विमान एएम672 के अंदर यात्रियों को बैठा कर बंद कर दिया गया। विमान के अंदर वेटिलेशन नहीं था। पानी की कमी के कारण असहनीय स्थिति पैदा हो गई। यात्रियों ने इमरजेंसी गेट खोलने वाले शख्स का बचाव करते हुए कहा कि उसने दूसरे पैसेंजर की भलाई के लिए ऐसा किया है। एक कॉपी पर लिखे बयान पर यात्रियों ने हस्ताक्षर किए। यह प्लेन की देरी के कारण काफी देर से बैठे यात्रियों की हताशा को दिखाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *