शख्स ने जुगाड़ से बनाया टू इन वन चूल्हा, अब रोटी और पानी एकसाथ होंगे गर्म
इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम तो ये है कि लोग अब अपने घर से निकलने को भी तैयार नहीं है. बढ़ती ठंड के चलते लोगों का हाल बेहाल हो गया है. ऐसे में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग नई-नई तरकीबें ढूंढ रहे हैं. वहीं अगर इस मौसम में कोई नहाने की बात करे तो आदमी ठंड से ही कांपना शुरू कर देता है और नहाने से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सर्दियों में नहाने के साथ-साथ खाना बनाने का मस्त जुगाड़ निकालता है.
ये बात हम सभी जानते हैं कि हम इंडियंस जुगाड़ के मामला में कितने तेज होते हैं. हमारी इस टेक्नोलॉजी को देखकर बड़े-बड़े इंजिनियर भी दंग रह जाते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. जहां जुगाड़ से एक ऐसा चूल्हा बनाया गया है जो आपके दो काम कर देगा. इसकी खास बात ये है कि इस पर बर्तन रखकर खाना बनाने के साथ-साथ आप दूसरी तरफ से फटाफट गरमा-गरम पानी भी निकाल सकते हैं.
यहां देखिए वीडियो
गाँव के आगे सारे शहर फेल
ग्रामीणों के आगे सारे इंजीनियर फेल
अद्भुत जुगाड़ pic.twitter.com/FANpIqhoR2— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) January 3, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चूल्हे के एक तरफ पाइप लगा हुआ है. जिसमें आप एक तरफ सेठंडा पानी डालेंगे तो दूसरी तरफ से वह गर्म होकर निकलेगा और इस पर मजे से खाना भी आराम से बन सकता है. इसका मतलब है आप खाना बनाने के लिए आग चूल्हा जलाएंगे तो खाना बनाते वक्त गर्म पानी के लिए किसी तरह की मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस वीडियो को एक्स पर @Babymishra_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘गांव में ऐसे जुगाड़ से ना सिर्फ समय की बचत हो सकती है बल्कि बिना अधिक खर्च के लोगों का काम भी आसान हो जाता है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये जुगाड़ जबरदस्त है भाई..!