बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 114 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,400 के पार
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार बुधवार (24 अप्रैल) के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा, जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है.
निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुआ है. मेटल, पीएसी और सीपीएसई शेयरों में खरीदारी रही है, रियल्टी, फार्मा और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 114.49 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 73,852.94 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 45.05 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 22,413.05 अंक पर बंद हुआ.
बुधवार के कारोबार में टॉप गेनर्स की बात करें तो हिंडालको, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक बैंक और एनटीपीसी के तेजी दर्ज की गई. टॉप लूजर्स में टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, टेक महिंद्रा और अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर शामिल थे.
23 अप्रैल को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 23 अप्रैल को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 89.83 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 73,738.45 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 31.60 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 22,368 अंक पर बंद हुआ था.
ICICI प्रूडेंशियल का मुनाफा चौथी तिमाही में 26% घटकर 174 करोड़ रुपये
प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का नेट प्रॉफिट 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 26 फीसदी घटकर 174 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से अधिक खर्च के कारण कंपनी का लाभ कम हुआ है. कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 235 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. मार्च तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय 17 फीसदी बढ़कर 14,788 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 12,629 करोड़ रुपये थी.