त्योहारों की तरह सजे दिल्ली के बाजार, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार; भगवा कुर्ते-शर्ट की बढ़ी डिमांड
प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों के बीच राजधानी के बाजारों में खरीदारी का अच्छा माहौल है। उत्सव के लिए बाजारों को सजाया जा रहा है तो दूसरी तरफ कुछ खास क्षेत्रों में अच्छा कारोबार हो रहा है।
22 जनवरी को मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन होना है। इसके लिए किराना मंडी से लेकर गली मोहल्लों के किराना स्टोरों में जमकर सामान की खरीदारी हो रही है। इलेक्ट्रिक मार्केट में भी लोग जमकर सामान की खरीदारी कर रहे हैं।
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआईद्ध) का कहना है कि उत्सव के बीच दिल्ली के बाजारों से करीब 15 हजार करोड़ रुपये की खरीदारी होने की संभावना है। सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर, टैंक रोड़ जैसे बाजारों से काफी सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है। इसमें राम मंदिर मॉडल, राम पोशाक, माला, मुकुट, धनुष, ध्वजा आदि की विशेष डिमांड है।
प्रसाद बनाने के लिए नहीं मिल रहे हलवाई
करोलबाग स्थित फ्रूट मार्केट के व्यापारी कशिश अरोड़ा ने बताया कि हम साल में दो बार भंडारा लगाते हैं। हलवाई इंद्रजीत बीते आठ-10 साल से हमारे यहां भंडारे में काम करता आ रहा है। इस बार उसने भी मना कर दिया है। हम उसे 15 हजार रुपये देते थे, लेकिन इस बार 30 हजार रुपये में भी आने को तैयार नहीं है। इंद्रजीत का कहना है कि उसके पास पहले से पांच बुकिंग हैं।