Maruti Jimny Discount: 5 डोर जिम्नी पर बढ़ गया डिस्काउंट, 50 हजार के बजाय 1.5 लाख तक की छूट
Maruti Suzuki Discount Offers: इंडिया में ऑफ-रोड एसयूवी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. 5 दरवाजों की मारुति सुजुकी जिम्नी भी एक शानदार ऑफ-रोड एसयूवी है, जो जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है. जून, 2024 के दौरान मारुति इस एसयूवी पर भारी डिस्काउंट दे रही है. मारुति इस कार की बिक्री नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए करती है, जिसने जिम्नी पर छूट की रकम को बढ़ा दिया है. अब जिम्नी खरीदने पर आप 50,000 रुपये के बजाय 1.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी जिम्नी के जेटा वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक का ही डिस्काउंट मिलेगा. 5 डोर जिम्नी जब से लॉन्च हुई है तब से इसे उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है जितना कंपनी को उम्मीद थी. महिंद्रा थार से टक्कर लेने वाली ये एसयूवी कंपनी की कम बिक्री वाली कारों में शामिल है. इसकी सेल्स को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने डिस्काउंट की दर में इजाफा किया है.
Jimny Discount: ₹1.5 लाख तक की छूट
सबसे ज्यादा डिस्काउंट जिम्नी अल्फा वेरिएंट पर मिल रहा है. इस एसयूवी को आप 1.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसी वेरिएंट के डिस्काउंट में 1 लाख रुपये का इजाफा किया है. जून, 2024 के दौरान आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इससे पहले नवंबर-दिसंबर 2023 के दौरान मारुति ने जिम्नी पर 2 लाख रुपये तक की छूट दी थी.
हालांकि, जनवरी 2024 से जिम्नी पर डिस्काउंट की दर को घटाकर 50,000 रुपये कर दिया गया. इसके सभी वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक की छूट दी गई. जिम्नी की सेल्स पर इतना खास असर नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जनवरी से मई तक जिम्नी की बिक्री ने 1,500 यूनिट के आंकड़े को भी नहीं छुआ.
Maruti Jimny: कीमत
भारत में मारुति जिम्नी का मुकाबला महिंद्र थार से होता है. थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.34 लाख रुपये है. यह इसका RWD वर्जन है. मारुति जिम्नी केवल 4×4 वर्जन में आती है. इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.79 लाख रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह एक्स-शोरूम कीमत 13.30 लाख रुपये हो गई है.
Maruti Jimny: स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी के सबसे सस्ते मॉडल जेटा की एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये है. इस मॉडल पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जिम्नी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये एसयूवी 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पावर के साथ आती है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं.