मसाला कंपनी के IPO ने किया मालामाल, 3 महीने में ही 42 रुपये से 180 रुपये पर पहुंचे शेयर

मसाला कंपनी के IPO ने किया मालामाल, 3 महीने में ही 42 रुपये से 180 रुपये पर पहुंचे शेयर

मसाला और चक्की आटा के कारोबार से जुड़ी कंपनी श्रीवारी स्पाइसेज के आईपीओ ने मालामाल कर दिया है। 3 महीने में ही कंपनी के शेयर 42 रुपये से बढ़कर 180 रुपये पर पहुंच गए हैं। श्रीवारी स्पाइसेज (Srivari Spices) के शेयरों ने इस अवधि में 330 पर्सेंट से ज्यादा का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अगस्त 2023 को खुला था और यह 9 अगस्त तक ओपन रहा। श्रीवारी स्पाइसेज के शेयर 18 अगस्त 2023 को बाजार में लिस्ट हुए हैं।

42 रुपये का शेयर अब 180 रुपये पर पहुंचा
श्रीवारी स्पाइसेज (Srivari Spices) के आईपीओ का प्राइस बैंड 40 से 42 रुपये था। आईपीओ में कंपनी के शेयर 42 रुपये में मिले। श्रीवारी स्पाइसेज के शेयर 18 अगस्त 2023 को करीब 150 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 101.50 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 26 दिसंबर 2023 को 180 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले श्रीवारी स्पाइसेज के शेयर 330 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 218 रुपये है। वहीं, इनका 52 हफ्ते का लो लेवल 103 रुपये है। श्रीवारी स्पाइसेज की शुरुआत 2019 में हुई थी। कंपनी मसालों और आटा के कारोबार में है। श्रीवारी स्पाइसेज मुख्य रूप से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ऑपरेट करती है।

450 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
श्रीवारी स्पाइसेज (Srivari Spices) का आईपीओ टोटल 450.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 517.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 786.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 79.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स केवल 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 3000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 126000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 9 करोड़ रुपये का है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *