Masik Durgashtami 2024 मासिक दुर्गाष्टमी पर न करें ये काम, माता रानी हो जाएंगी नाराज़

सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन मासिक दुर्गाष्टमी का त्योहार बेहद खास माना गया है जो कि हर माह में आता है इस दिन भक्त देवी मां दुर्गा की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

पंचांग के अनुसार अभी पौष मास चल रहा है और इस माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया जाता है इस बार यह त्योहार 18 जनवरी को पड़ रहा है इस दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा और व्रत करने से साधक का जीवन सुखमय हो जाता है और कष्टों से मुक्ति मिलती है ऐसे में आज हम आपको कुछ कार्यों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें दुर्गाष्टमी के दिन नहीं करना चाहिए वरना व्यक्ति की पूजा सफल नहीं होती है और देवी नाराज़ हो जाती हैं।

दुर्गाष्टमी के दिन न करें ये काम-

आपको बता दें कि दुर्गाष्टमी के दिन तुलसी के पास अंधेरा नहीं करना चाहिए इसलिए इस दिन तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर परिवार में सुख शांति आती है। इस दिन भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। मांस मदिरा आदि से दूर रहना चाहिए। मासिक दुर्गाष्टमी के दिन किसी का अपमान न करें और ना ही झूठ बोलना चाहिए।

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *