|

मयंक अग्रवाल-मनीष पांडे की टीम पर कहर बरपाने वाले सिद्धार्थ देसाई कौन हैं? जानें 5 खास बातें

जिस टीम में मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हों उसके सामने 110 रनों का लक्ष्य बेहद आसान माना जाता है, लेकिन वह सिद्धार्थ देसाई थे, जिन्होंने 7 विकेट झटकते हुए पासा पलट दिया। गुजरात ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2023/24 के ग्रुप सी मुकाबले में कर्नाटक के जबड़े से जीत छीनी और देसाई इस ऐतिहासिक मैच के स्क्रिप्ट राइटर रहे। 110 रनों का बचाव करते हुए गुजरात ने कर्नाटक को 103 रनों पर समेट दिया और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रनों से मैच जीत लिया।

vs केरल, रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में 6 विकेट हॉल

सिद्धार्थ देसाई ने अक्टूबर 2017 में केरल के खिलाफ गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। केरल की टीम में संजू सैमसन, सचिन बेबी, अरुण कार्तिक और जलज सक्सेना जैसे खिलाड़ी थे। टीम पहली पारी में 208 रन पर ही सिमट गई, जिसमें देसाई के नाम 3 विकेट थे। गुजरात ने 99 रनों की बढ़त ले ली, जबकि दूसरी पारी में देसाई ने 6 विकेट लेते हुए केरल को तहस-नहस कर दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिद्धार्थ देसाई 2018 में टीम इंडिया के साथ एसीसी अंडर-19 एशिया कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे। देसाई सिर्फ 18 साल के थे। टूर्नामेंट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण देसाई को उस वर्ष के अंत में श्रीलंका में आयोजित एसीसी अंडर-23 एशिया कप प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया था। महाराष्ट्र के बल्लेबाज पवन शाह उस टीम के कप्तान थे, जबकि यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, अनुज रावत और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

U-19 एशिया कप में देसाई बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आए थे। बल्लेबाज उनके खिलाफ असहाय नजर आ रहे थे। यही वजह है कि वह बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। देसाई ने पांच पारियों में 8.44 की शानदार गेंदबाजी औसत और 14.33 की स्ट्राइक रेट से 18 विकेट लिए।

गुजरात का यह खिलाड़ी शुरुआत से काफी खतरनाक रहा है। दिसंबर 2022 में देसाई ने शानदार प्रदर्शन किया और तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल में 14 विकेट लिए। अहमदाबाद में गुजरात की पहली पारी में 307 रन बनाने के बाद देसाई ने 38 रन देकर 6 विकेट झटके थे और जम्मू-कश्मीर 135 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी जम्मू की टीम के खिलाफ 18 ओवरों में 8 विकेट लेते हुए 104 रन पर 14 विकेट के साथ मैच खत्म किया।

30 से कम प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बावजूद देसाई धीरे-धीरे गुजरात की टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं। रणजी ट्रॉफी 2022/23 में उन्होंने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच सबसे अधिक विकेट हासिल किए। 6 रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में देसाई ने 23.70 के प्रभावशाली औसत से 30 विकेट झटके, जबकि 3 बार 5 विकेट झटके। उन्होंने 27 मैचों के बाद 25.88 की औसत से 124 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *