Men’s Styling Tips: गर्मियों में पुरूष फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स, मिलेगा कूल लुक

Men’s Styling Tips: गर्मी और चिलचिलाती धूप से लगभग हर कोई परेशान है, इस मौसम में स्टाइलिंग करने का मन शायद ही किसी का होता हो. लेकिन स्टाइलिश हर किसी को दिखना है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की. आजकल सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी अपने पहनावे का खास ध्यान रखते हैं. वहीं आपको महिलाओं के फैशनेबल लुक्स के टिप्स तो हर जगह मिल जाएंगे लेकिन पुरूषों के फैशन के लिए बहुत कम लोग ही बात करते हैं. आज यहां हम पुरूषों के लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स दे रहे हैं जिसकी मदद से आप गर्मी में भी कूल लुक पा सकते हैं.
गर्मी के दिनों में भी स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाएं अपने फैशन में बदलाव करती रहती हैं लेकिन पुरूष अक्सर इस दुविधा में रहते हैं कि उन्हें किस आउटफिट के साथ क्या स्टाइल करना चाहिए. समर में अक्सर हम ऐसे लुक की तलाश में रहते हैं जिससे हमें कूल और कंफर्टेबल लुक मिले. इसके लिए आप यहां बताई गई टिप्स से आइडिया ले सकते हैं.
धूप के चश्मे हैं जरूरी
दिन के समय घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ धूप के चश्मे रखना न भूलें. ये आपको स्टाइलिश तो बनाएंगे ही साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से आपकी आंखों को भी बचाएंगे. लेकिन चश्मा खरीदते वक्त कुछ गलतियों की वजह से कई बार आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है, ऐसे में आप अपने चेहरे के शेप के हिसाब से ही चश्मा खरीदें.
परफ्यूम जरूर लगाएं
बढ़ती गर्मी की वजह से शरीर से पसीना ज्यादा निकलता है. कुछ लोगों के पसीने से बहुत ज्यादा बदबू आती है, अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले परफ्यूम जरूर लगाएं. इसके साथ साथ रोज नहाने से भी बदबू की समस्या दूर हो सकती है.
टोपी पहनें
धूप में बाहर निकलने से पहले टोपी लगाना जरूरी होता है. वहीं गर्मी हो या सर्दी इसका ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होता है. गर्मी के दिनों में टोपी लगाकर घर से बाहर निकलने के अपने फायदे हैं. यह एक तो आपके सिर को धूप से बचाता है वहीं दूसरी तरफ लू लगने की समस्या से भी बचाव करता है.
आउटफिट के हिसाब से जूते पहनें
हर किसी को अपने आउटफिट के हिसाब से ही जूते पहनने चाहिए. ये आपकी पर्सनैलिटी को स्मार्ट बनाते हैं. कभी भी फॉर्मल कपड़ों के साथ हैवी जूते पहनने की गलती न करें. ये आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *