माइक टायसन रिंग में उतरने को बेकरार, 30 साल छोटे बॉक्सर को दी खुली चुनौती

Mike Tyson vs Jake Paul: बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसनएक बार फिर रिंग में दिखाई देने वाले हैं। जी हां, 57 साल के माइक टायसन 27 साल के जेक पॉल से मुकाबला करने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर माइक टायसन और फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

इस बीच माइक टायसन ने जेक पॉल को खुली चुनौती दे दी है।

माइक टायसन ने शेयर किए प्रैक्टिस वीडियो

माइक टायसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह इस मुकाबले के लिए जी-तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह पॉल को चुनौती भी दे रहे हैं। एक वीडियो को शेयर कर टायसन ने लिखा- मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता जेक। एक अन्य वीडियो में माइक टायसन ने पूछा- क्या पॉल अब भी उनसे लड़ना चाहते हैं।

 

 

 

जेक ने किया पलटवार

जेक ने भी उनकी इस चुनौती पर पलटवार किया है। जेक ने कहा कि टायसन उन्हें कम आंक रहे हैं। हालांकि यह एक मुश्किल फाइट होगी। जेक ने आगे कहा- वह महान हैं, लेकिन मैं उनसे तेज हूं। मैं स्मार्ट हूं, लेकिन रिंग में वह अधिक स्मार्ट हो सकते हैं। यह दिलचस्प मुकाबला होगा।

 

 

 

टायसन के वीडियो देख फैंस दंग

टायसन के प्रैक्टिस वीडियो को देखकर फैंस दंग हैं। उनकी फुर्ती को देखकर कहा जा सकता है कि शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है। पूर्व हैवीवेट चैंपियन और अब तक के सबसे महान मुक्केबाजों में से एक माइक टायसन 20 जुलाई को एटी एंड टी स्टेडियम में भिड़ेंगे। इसकी स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर की जाएगी।

आपको बता दें कि माइक टायसन को ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने महज 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। तब वह दुनिया के सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन बन गए थे। वहीं जेक पॉल की बात की जाए तो वह प्रोफेशनल बॉक्सर और अमेरिकन यूट्यूबर हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *