आगरा में शवों का सौदा: बयान दर्ज… अब पहचान करेंगे परिजन; एक ही परिवार के तीन शवों पर दे रहे थे डिस्काउंट

आगरा में शवों का सौदा करने के मामले में टीम ने बयान दर्ज किए हैं। अब परिजन आरोपियों की पहचान करेंगे। एक ही परिवार के तीन शवों पर 500 रुपये के डिस्काउंट का भी मामला सामने आया था।

उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए 1500 रुपये वसूलने के आरोपों की स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है। सोमवार को टीम ने फिरोजाबाद जाकर मृतक के परिजन के बयान दर्ज किए। 22 को आरोपियों की पहचान के लिए परिजन को बुलाया गया है।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जांच टीम के सदस्य डॉ. पीयूष जैन को मृतक के गांव फिरोजाबाद के पिपरौली भेजा था। उन्होंने मृतक के परिजन विक्की चौहान से शवों के पोस्टमार्टम के लिए 1500 रुपये लेने के मामले में बयान दर्ज किए हैं। बताया गया कि आरोपी सफेद कोट पहने था। तीन शवों के पोस्टमार्टम हाउस के लिए 2000 रुपये मांगे और बाद में 1500 रुपये लेने के बाद ही पोस्टमार्टम किया।

उगाही के मामले की जांच जारी

आरोपियों को चिह्नित करने के लिए परिजन को 22 फरवरी को बुलाया है। इनको पोस्टमार्टम हाउस लेकर जाया जाएगा, जहां सभी कर्मचारियों की परेड कराई जाएगी। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लॉयर्स कॉलोनी निवासी तुषार चौहान, उनके बेटे कुशाग्र और मां बृजेश चौहान के शवों के पोस्टमार्टम के लिए उगाही के मामले में जांच की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *