करोड़पति महिला ने छोड़ी नौकरी, रहने लगी स्कूल बस में, कुत्ते-पति संग करती है दुनिया की सैर, कमाई भी डबल!
पैसा कमाना आसान काम नहीं है. लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं, ताकि उनकी सैलरी अच्छी-खासी बढ़ सके. वहीं, बिजनेसमैन दिन-रात अपना धंधा बढ़ाने पर जोर देते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें. बिजनेस सफल होगा या नहीं, कुछ कहना मुश्किल होता है. लेकिन बेहतर पढ़ाई से एक अच्छी नौकरी जरूर हासिल की जा सकती है. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने बच्चों को नौकरी के लिए बेहतर से बेहतर शिक्षा देने की कोशिश करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो ऑफिस जॉब से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में वे कोई गलत फैसला कर लेते हैं. लेकिन कुछ लोगों के लिए ऐसा करना फायदेमंद साबित होने लगता है. रिस्क लेने वाली एक ऐसी ही महिला के बारे में हम बताने जा रहे हैं. महिला का नाम ऐलिस एवरडीन (Alice Everdeen) है, जो अमेरिका के ऑस्टिन में जॉब करती थीं.
32 वर्षीया ऐलिस ने बताया कि 2020 में वे अमेरिका के ऑस्टिन स्थित सप्लीमेंट कंपनी में नौकरी करती थीं. लेकिन इस काम से वो थक चुकी थीं. उन्हें हर सप्ताह 50 से 60 घंटे काम करना पड़ता था. ऐसे में उन्होंने एक दिन नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. इसके बाद उन्होंने एक स्कूल वैन खरीदा और उसी को अपना घर बना लिया. अब वो पूरे देश की सैर करती रहती हैं. इस सफर में उनके साथ उनका पति और कुत्ता भी रहता है. अपनी पंसद की जिंदगी जी रही ऐलिस अब फ्रीलांसिंग काम के जरिए 1 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर रही हैं. ऐलिस बतौर फ्रीलांसर कंटेंट मैनेजर का काम करती हैं. इसके लिए उन्हें हर दिन मात्र 2 से 3 घंटे लगते हैं.
ऐलिस ने बताया कि पहले ऑफिस में जाकर वो जितना कमाती थीं, अब वो उससे डबल कमाई करने लगी हैं. ऐलिस न सिर्फ वॉयस ओवर का काम करती हैं, बल्कि यूजर जेनरेटेड कंटेंट (UGC) से जुड़े वीडियोज भी बनाती हैं. साथ ही वर्चुअली कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम करती हैं. इससे उन्हें खूब पैसे भी मिल रहे हैं, साथ ही वो अपनी जिंदगी का भी लुत्फ उठा रही हैं. इस यात्रा में उनका पार्टनर और पालतू कुत्ता भी साथ रहता है. एवरडीन खुद को डिजिटल खानाबदोश कहती है. यह शब्द उन लोगों के लिए है जो फ्रीलांस काम करते हुए लगातार यात्रा करते हैं. बता दें कि ऐलिस फाइवर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए फ्रीलांसिंग का काम करती हैं.