सुपरमार्केट में रखा सामान होता है एक जाल, एक्पर्ट ने बताया, क्या होती है ज्यादा सामान बेचने की चाल

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि सुपरमार्केट में जो चीजें रखी जाती हैं उनके वहां होने का खास कारण होता है? या क्या आपने यह सोचा है कि अधिकांश सुपर मार्केट में दरवाजे के पास ही फल और सब्जियां क्यों रखी जाती हैं? अगर आपको इसके पीछे कोई आसान सी इंटीरियर डिजाइनिंग जैसी वजह लगती है तो रुकिए आपको यह पढ़ते रहने की जरूरत है क्योंकि एक एक्स्पर्ट के मुताबिक इसकी असल वजह कुछ और ही है जिससे जानने के बाद आप हैरत में पड़ सकते हैं.

आर्किटेक्चर और डिजाइन विशेषज्ञ का कहना है कि सुपरमार्केट में फल और सब्जियों का इस तरह से रखने की खास रणनीतिक वजह है. आपने यह भी गौर किया होगा कि जरूरी समान कभी भी ठीक सामने नहीं होता है. एक्सपर्ट रीव्स कोनेली का कहना है कि दरअसल सुपरमार्कट का हर कोना ही इस तरह से डिजाइन किया होता है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा खर्च कर सकें.

कोनेली कहते हैं ग्रोसरी स्टोर की डिजाइन में जितना दिमाग खर्च किया जाता है उसकी कल्पना आम आदमी कर नहीं सकता है. इसमें मनोवैज्ञानिक और मार्केटिंग नजरिए से खास तरह से ध्यान दिया जाता है. अपने टिकटॉक पेज पर कोनेली ने दुकान और रेस्टोरेंट डिजाइन के बारे में बताया.

कोनेली का दावा है कि ग्रोसरी स्टोर दरवाजे के सामने ही सब्जी और फल रखते हैं जिससे आप उन्हें सबसे पहले उठाएं और जिससे आपको बाद में जंक फूड लेने में अफसोस ना हो. यहां तक कि एक्जिट के पहले चेकआउट लेन का मकसद भी यही होता है कि आप बिना खरीदे ना जाएं.

हर सजावट और डिजाइन का एक ही मकसद होता है कि आप ज्यादा से ज्यादा खरीदारी कैसे करें. रीव्स कहते हैं कि यही कारण है कि बाद में जंक फूड लेने का आपको अफसोस नहीं होता है. इसी तरह मीठे और आकर्षक खाने की वस्तुओं को भी इस तरह से रखा जाता है जिससे वे बच्चों की नजर में आसानी से आ जाएं. जबकि अन्य सेहतमंद खाद्य पदार्थ जल्दी या सीधे नजर में नहीं आते हैं.इतना ही नहीं ब्रेड,अंडे जैसी जरूरी चीजों को सबसे आखिरी में रखा जाता है जिससे उन्हें लेने से पहले आप पूरा सुपरमार्कट घूम लें और किसी जगह को छोड़ कर ना जाएं और अतिरिक्त सामान जरूर लें. यहां तक कि कई सुपरमार्कट को जानबूझ कर बड़ी ट्रॉली रखते हैं जिससे ग्राहक अनजाने में ज्यादा सामान ले. रीव्स के वीडियो को लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया और उसे एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *