मिचेल स्टार्क नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है आईपीएल का सबसे मंहगा खिलाड़ी, 115 करोड़ खर्च करने के बाद बना टीम का हिस्सा
आईपीएल 2024 के लिए बीते 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन हुआ था. इस ऑक्शन के दौरान मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. बता दें कि मिचेल स्टार्क से पहले इतने महंगे दाम में कोई भी खिलाड़ी नहीं बिका था. इतने मंहगे रेट में बिकने के बाद से मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है.
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क नहीं बल्कि कोई और ही है. भले ही आधिकारिक तौर पर मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसको अपनी टीम में शामिल करने के लिए एक फ्रेंचाइजी को 115 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ गए हैं.
हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई ने खर्च किए 115 करोड़
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइंटस की टीम से ट्रेड किया था. हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइंटस की टीम 15 करोड़ का फीस देती थी ऐसे में हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने के बाद मुंबई इंडियंस को उन्हें फीस के तौर पर 15 करोड़ की राशी देनी पड़ेगी.
तो वहीं दूसरी तरफ इस ट्रेड के लिए मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात टाइंटस को ट्रांसफर फीस के तौर पर कुछ राशि दी थी जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन हाल ही में सुत्रों ने खुलासा किया है कि हार्दिक पांड्या को अपनी में शामिल करने के लिए ट्रासंफर फीस के तौर पर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइंटस की टीम को 100 करोड़ की राशि दी है. इस हिसाब से हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई इंडियंस को 115 करोड़ खर्च करने पड़ गए हैं.
हार्दिक पांड्या हैं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
आधिकारिक तौर पर देखें तो मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं क्योंकि कोलकाता ने ऑक्शन के दौरान उनको 24.75 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक के लिए 115 करोड़ की कीमत चुकाई है और इस हिसाब से हार्दिक पांड्या आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.