Samsung फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कई साल बढ़ने वाली है बैटरी की उम्र

Samsung फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कई साल बढ़ने वाली है बैटरी की उम्र

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के पास भारत में बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है और इस साल Xiaomi को पीछे छोड़ते हुए सैमसंग ने नंबर-1 पर भी जगह बनाई थी। अगर आप सैमसंग फोन यूजर्स में से हैं तो कंपनी की ओर से दिया जा रहा नया अपडेट आपको खुश कर देगा। कंपनी Battery Protection फीचर को अपने डिवाइसेज का हिस्सा बनाने जा रही है, जिससे कई साल ज्यादा बैटरी लाइफ और बेहतर परफॉर्मेंस का फायदा नए-पुराने स्मार्टफोन्स में मिलने लगेगा।

सैमसंग ने बताया है कि अगले OneUI अपडेट में यूजर्स को बैटरी प्रोटेक्शन फीचर दिया जाएगा, जिसका मकसद डिवाइसेज को बेहतर बैटरी लाइफ देना है। 9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Android 14 पर काम कर रहे सैमसंग गैलेक्सी फो यूजर्स को नए फीचर की झलक दिखी है और इसे OneUI 6.1 के सेटिंग्स मेन्यू का हिस्सा बनाया जाएगा। यह अपडेट ढेरों डिवाइसेज को अगले महीने मिलने वाला है।

मौजूदा OneUI 6.0 से सामने आया फीचर
लीक्स से पता चला है कि बैटरी प्रोटेक्शन फीचर को Android 14 पर आधारित OneUI 6.0 के साथ काम करने वाले गैलेक्सी डिवाइसेज का हिस्सा बनाया गया है लेकिन यह यूजर्स को नहीं दिख रहा है। यह फीचर ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को ‘Activity Launcher’ जैसे ऐप्स से activity ऐप मैन्युअली लॉन्च करनी पड़ती है। यहां फोन में चल रही ऐक्टिविटीज की लिस्ट में एक BatteryProtectionActivity दिख रही है। इसे लॉन्च करने पर नया मेन्यू ओपेन हो जाता है।

यूजर्स मिलेंगे ये 3 बैटरी प्रोटेक्शन ऑप्शंस
नए बैटरी प्रोटेक्शन फीचर के साथ यूजर्स को एक मेन्यू दिया जाएगा और तीन अलग-अलग स्तर की सुरक्षा मिलेगी। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
1. बेसिक प्रोटेक्शन- इस स्थिति में चार्जर डिवाइस को 100 पर्सेंट चार्ज नहीं करेगा लेकिन कम से कम 95 पर्सेंट तक चार्जिंग मिलेगी।
2. एडॉप्टिव प्रोटेक्शन- इस स्थिति में 80 पर्सेंट पर फास्ट चार्जिंग रोक दी जाएगी और यूजर की फोन इस्तेमाल करने की आदत के हिसाब से फोन धीरे-धीरे 100 पर्सेंट तक चार्ज होगा।
3. मैक्सिमम प्रोटेक्शन- यह लेवल फोन की चार्जिंग 80 पर्सेंट पर रोक देगा।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *