मोदी सरकार का फ्री बिजली प्लान, 1 करोड़ घरों को मिलेगा लाभ, मुफ्त बिजली के साथ कमाई का भी मौका
इस योजना के तहत केंद्र सरकार मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बढ़ावा देते हुए मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “”आइए सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा दें। मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे https://pmsuryaghar.gov.in/ पर अप्लाई कर पीएम – सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत बनाएं.”
यह केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देना और बिजली बिल को कम करना है. आइए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं और देखते हैं कि इससे उपभोक्ता कैसे लाभ उठा सकते हैं.
इस योजना के तहत 1 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी मिलेगी. इससे हर महीने 300 यूनिट तक बिजली का उत्पादन हो सकेगा जिसका इस्तेमाल लाभार्थी मुफ्त में कर सकेंगे.सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने से फॉसिल फ्यूल आधारित बिजली की खपत कम होगी. यह पर्यावरण और आपकी जेब दोनों के लिए लाभकारी होगा.
अगर आपकी खपत 300 यूनिट नहीं है तो आप अतिरिक्त बिजली को बेचकर उससे कमाई भी कर सकेंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आमदनी के अवसर बनेंगे.इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास घर होना चाहिए जिसकी छत पर पैनल लगाए जा सकें. साथ ही आपकी बिजली खपत 300 यूनिट से कम होनी चाहिए.
सरकारी कंपनियां इस योजना में हिस्सा लेंगी और पैनल लगाने का खर्च उठाएंगी जिसे लाभार्थी को धीरे-धीरे करके चुकाना होगा. सरकार का लक्ष्य 2024-25 में ही कम से कम 50 लाख घरों में सोलर पैनल लगाना है.