सर! चेकिंग हो गई हो तो जाएं..’ तलाशी पूरी होते ही ड्राइवर ने दौड़ाया ट्रक, पुलिस ने फिर रुकवाया, जो मिला, खुली रह गई आंखें

बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू हुआ है, तब से शराब की तस्करी बढ़ गई है. पुलिस की सख्ती को देख शराब तस्कर खाने-पीने की सामग्रियों में भी शराब छिपाकर तस्करी करने लगे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिला है, जहां एनएच-27 पर जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें फ्रूट जूस में छुपाकर विदेशी शराब तस्करी कर ले जाई जा रही थी. सिधवलिया थाने की पुलिस को बरहिमा के पास स्थित टोल टैक्स पर रात्रि में वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है.

पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए हरियाणा के रहनेवाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और इसके नेटवर्क से जुड़े शराब माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार जब्त 70 कार्टून शराब की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि फ्रूट जूस की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है. तस्करों ने बताया कि फ्रूट जूस को गुवाहाटी लेकर जाना था, लेकिन शराब की डिलीवरी बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में ही देनी थी. मुजफ्फरपुर में शराब माफिया कौन है, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है..

हरियाणा के तस्करों से पूछताछ शुरू

सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्कर हरियाणा के रहलने वाले हैं और ट्रक पर फ्रूट जूस में छिपाकर 70 कार्टून शराब लेकर जा रहे थे. दोनों की पहचान हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के इडगाफ्ट रोड शाहबाद निवासी गुरनाम सिंह का पुत्र गुलबिंदर सिंह और हरियाणा के ही गोरीपुर शाहबाद के कुलवंत रात का पुत्र साहिल कुमार शामिल है. दोनों ट्रक पर ड्राइवर और सहचालक के रूप में काम करते थे. दोनों ने शराब की तस्करी का खेल शुरू कर दिया था, जिसे गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *