बजट से पहले मोदी सरकार ने दिया बड़ा गिफ्ट: इस वजह से सस्ते हो सकते हैं मोबाइल फोन

अंतरिम बजट से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के स्पेयर पार्ट्स पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 10% करने की घोषणा की। इससे मोबाइल फोन का निर्माण सस्ता हो जाएगा और फोन के दाम कम हो सकते हैं।

सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी गई है। इससे देश में मोबाइल फ़ोन बनाना सस्ता हो सकता है। इसके साथ ही मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को भारत में फोन बनाने को लेकर बढ़ावा भी मिलेगा।

मोबाइल के इन स्पेयर पार्ट्स और कंपोनेंट्स पर घटी Import Duty

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार देर रात एक अधिसूचना में कहा कि बैटरी कवर, मुख्य कैमरा लेंस, बैक कवर, प्लास्टिक और मेटा से बने सामान, जीएसएम एंटीना और अन्य कई हिस्सों पर Import Duty को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि इन कॉम्पोनेन्ट की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले इनपुट पर आयात शुल्क शून्य कर दिया गया है।

मोबाइल के कुछ और कंपोनेंट जिन पर आयात शुल्क घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। इस लिस्ट में कंडक्टिव क्लॉथ, एलसीडी कंडक्टिव फोम, एलसीडी फोम, बीटी फोम, बैटरी की गर्मी रोकने वाला कवर, स्टिकर बैटरी स्लॉट, मेन लेंस की प्रोटेक्टिव फिल्म, एलसीडी एफपीसी, फिल्म फ्रंट फ्लैश और साइड शामिल हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *