Vivo ला रहा धाकड़ स्मार्टफोन, Xiaomi और Oppo को मिलेगी टक्कर

ग्लोबल बाजार में पेश करने की योजना बनाई जा रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी है। अब इस हैंडसेट को GCF सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

लिस्टिंग से फोन की कनेक्टिविटी का पता चला है। हालांकि, इस लिस्टिंग से फोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V40 SE 5G को GCF से सर्टिफिकेशन मिल गया है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन का मॉडल नंबर V2337 है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार का अपडेट नहीं मिला है। इससे पहले भी स्मार्टफोन को कई बार सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। इससे हैंडसेट के अपकमिंग फीचर्स का पता चला है।

ऐसे हो सकते हैं फोन के फीचर

पिछली लिस्टिंग की मानें, तो वीवो वी40 एसई 5जी में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही, हैंडसेट में 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन, 64MP का कैमरा और 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 44w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *