मिचेल स्टार्क- पैट कमिंस की IPL सैलरी में मोहम्मद कैफ को दिखी ‘गड़बड़’, ट्वीट हुआ वायरल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चैंपियन बनी टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपये दिए गए थे। आईपीएल ऑक्शन 2024 में तो दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी सैलरी ही 20 करोड़ रुपये से पार हो गई है। आईपीएल 2023 तक सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी सैम करन थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। आईपीएल ऑक्शन 2024 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 20.50 करोड़ में जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में बिके हैं। ऐसे में इन दोनों ने ही आईपीएल के पिछले साल की विनिंग टीम के प्राइज मनी का तो आंकड़ा वैसे ही पार कर लिया है। उम्मीद की जा रही है इस बार आईपीएल 2024 की प्राइज मनी में भी इजाफा होगा। आईपीएल ऑक्शन 2024 की बात करें तो पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है, जबकि पैट कमिंस की बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई।
पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की बोली देखकर मोहम्मद कैफ को किसी गड़बड़ी का अंदाजा लग रहा है। उन्होंने एक ट्वीट किया, जो खूब वायरल भी हो रहा है। उन्होंने ट्विटर (अब X) पर लिखा, ‘आईपीएल जीतने वाली टीम को मिलते हैं 20 करोड़ रुपये। पैट कमिंस को मिलेंगे, 20.5 करोड़ रुपये, मिचेल स्टार्क को मिलेंगे 24.75 करोड़ रुपये, दया कुछ तो गड़बड़ है।’
IPL winning team gets Rs 20 cr. Pat Cummmins: Rs 20.5 crore. Mitchell Starc: Rs 24.75 crore. Daya kuch toh gadbad hai. #IPL2024
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 19, 2023
आईपीएल ऑक्शन 2024 दुबई में 19 दिसंबर को हुआ। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के लिए जमकर बोली लगी। दोनों ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था। स्टार्क और कमिंस दोनों को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने जोर लगाया था, लेकिन अंत में कमिंस के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद ने और स्टार्क के मामले में केकेआर ने बाजी मार ली। आईपीएल 2024 में न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल को 14 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है।