पीएम ने भी ऐसा किया है… अपनी सफाई में क्या बोले मिमिक्री करने वाले सांसद, ममता क्यों ले आईं राहुल का नाम?

संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले पर सियासत गरमा गई है है. वहीं इस मामले पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर चौतरफा हमला हो रहा है. बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं इस मामले पर अब कल्याण बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था, न ही वो किसी को ठेस पहुंचाना चाहते थे.

टीएमसी सांसद ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ साहब उनसे काफी वरिष्ठ हैं. वो एक वकील हैं और मैं भी एक वकील हूं, वो हमारे गवर्नर हैं, हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मेरा इरादा उनका अनादर करने का नहीं था. उन्होंने इस बात को अपने ऊपर क्यों लिया मुझे नहीं पता. कल्याण बनर्जी ने सवालिया अंदाज में कहा कि अगर उपराष्ट्रपति ने इस मामले को अपने ऊपर लिया है तो क्या वो सच में राज्यसभा के अंदर इस तरह का व्यवहार करते हैं.

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मिमिक्री करना कोई नई बात नहीं है. प्रधानमंत्री ने भी कई बार सदन के अंदर इस तरह से मिमिक्री की है. बीजेपी पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे को दूसरे मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बढ़ा रहे हैं. आज का सबसे बड़ा मुद्दा इतने सारे सांसदों को सस्पेंड करना है.

वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस मामले पर मीडिया से कहा कि वो सभी का सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी जी ने ये वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता भी नहीं चलता. राहुल जी की वजह से ही ये बात ये बात लोगों तक पहुंची है. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि उनकी संसदीय पार्टी इसका जवाब देने के लिए काफी है.

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ था, जिसके बाद 141 सांसदों सदन से निलंबित कर दिया. जिसके विरोध में विपक्षी सांसद संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी. इस बात पर उपराष्ट्रपति ने काफी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद वीडियो बना रहा है, ये बात बेहद शर्मनाक है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *