Money Vastu tips: सड़क पर अचानक पैसा मिलने का क्या मतलब? शुभ या अशुभ किस ओर संकेत? उठाने से पहले जान लें सही बात
ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के मुताबिक, हिंदू धर्म के अनुसार धन को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में सड़क पर मिले पैसों की देखभाल न करना लक्ष्मी की मां का अपमान बताया जाता है. इसीलिए कहा जाता है कि सड़क पर पड़े धन का अनादर नहीं करना चाहिए. आपको सड़क पर मिलने वाले पैसे को यथासंभव सही व्यक्ति को हस्तांतरित करने का प्रयास करना चाहिए ।
सड़क पर गिरे हुए पैसे खासतौर पर सिक्के का मिलना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र मानता है कि सड़क पर सिक्का गिरा मिलने का मतलब है कि आपको आपके पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त है. ऐसे में यदि आप पूरी मेहनत के साथ कोई कार्य करेंगे तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. चीन में पैसे या सिक्कों को केवल लेन-देन के रूप में नहीं देखा जाता बल्कि इसे अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता है ।
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जब आप सड़क पर पैसा देखते हैं तो इसके दो अलग-अलग मतलब होते हैं. जब आप घर से निकलते हैं तो पैसे देखना या जब आप घर आते हैं तो पैसे ढूंढना. यदि घर से निकलते समय आपको पैसे मिल जाएं तो उसे अपने ऑफिस में रख लें या किसी मंदिर में दान कर दें. लेकिन उस पैसे को कभी भी खर्च न करें.
यदि आप काम से या किसी अन्य महत्वपूर्ण कार्य से घर आते समय पैसे पाते हैं, तो आदर्श रूप से इसे अपने पास रखें. हालांकि, याद रखें कि यह पैसा आपने नहीं कमाया है. विदेश से घर में पैसा आने से अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे. आप चाहें तो मिले पैसों को एक डायरी या लिफाफे में रख सकते हैं ।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी को सड़क पर पैसे दिखें तो यह बहुत अच्छा संकेत माना जाता है. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में धन को देवी लक्ष्मी का दूसरा रूप माना जाता है. इसलिए यह जानना चाहिए कि धन मिलने पर मां लक्ष्मी कृपा करती हैं. जिससे आपके जीवन की आर्थिक परेशानियां जल्द ही दूर हो जाएंगी ।यदि पैदल चलते-चलते आपको सड़क पर कुछ पैसे गिरे हुए मिले हैं तो इन्हें मंदिर में दान कर दीजिए या फिर आप ही इसे अपने पर्स में या अपने घर में कहीं पर रख सकते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इन्हें खर्च नहीं करना चाहिए ।
रास्ते में गिरा हुआ सिक्का आपको मिले तो ये इस बात का संकेत है कि जल्द ही आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं और ये काम आपको सफलता और पैसा दोनों देगा.