दिल्‍ली एयरपोर्ट: जब्‍त हुए 500 एक्टिव सिम कार्ड, वियतनाम भेजने की थी साजिश, जांच में सामने आया आगरा कनेक्‍शन

अपनी शिकायत लेकर इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन पहुंचे फेडएक्‍स कूरियर के ऑपरेशन मैनेजर के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुईं थीं. उन्‍होंने पुलिस को बताया कि वियतनाम जा रहे एक शिपमेंट में डायरी के भीतर भारी ताताद में मोबाइल सिम को छिपा कर रखा गया है. इन सभी सिम कार्ड को कार्बन पेपर में लपेट कर डायरी के भीतर पन्‍नों को काटकर छिपाया गया था. इस शिपमेंट से एयरटेल, जियो और वीआई कंपनी के करीब 500 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं.

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि ऑपरेशन्‍स मैनेजर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. मामले की जांच के लिए एसएचओ विजेंद्र राणा के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्‍पेक्‍टर अजय यादव, इंस्‍पेक्‍टर सुमित, हेड कॉन्‍स्‍टेबल विनोद, हेडकॉन्‍स्‍टेबल संदीप और कॉन्‍स्‍टेबल नितिन शामिल थे. जांच के दौरान, पुलिस टीम ने पाया किशिपमेंट से बरामद किए गए सभी मोबाइल सिम एक्टिव हैं.

उन्‍होंने बताया कि जांच के दौरान, शिपमेंट से बरामद किए गए 500 में से 60 मोबाइल सिम कार्ड को रैंडम पिक किया गया और रजिस्‍ट्रेशन संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर को भेज दिया गया. वहीं, सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से पुलिस को बताया गया कि बरामद किए गए लगभग सभी सिम कार्ड को प्‍वाइंट ऑफ सेल सेंटर्स से खरीद कर अलग-अलग लोगों के नाम पर इश्‍यू कराया गया था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कुछ सिम कार्ड ओनर से पूछताछ की.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *