MP News: पुलिस ने जब्त की 25 लाख की नशा करने वाली कफ सिरप, आरोपी युवक ने किया बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश में कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिसकी कीमत 25 लाख से ज्यादा बताई गई है। पहले मैहर में कफ सिरप पकड़ी गई और इसका प्रमुख सप्लायर भोपाल में पकड़ा गया है। भोपाल पुलिस की अपराध शाखा से मिली जानकारी के अनुसार कफ सिरप भोपाल से लग्जरी कार में रीवा ले जाई जा रही थी, तभी मैहर और आमदरा की पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली तो एक कार में बड़ी तादाद में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई। जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा उसने इस बात का खुलासा किया कि वह कफ सिरप भोपाल से लेकर आ रहा था।
बता दें कि नशेड़ी कोडिन युक्त कफ सिरप का नशे के तौर पर उपयोग करते हैं। यही कारण है कि इस तरह की कफ सिरप की बिक्री पर रोक है। वहीं, दवा विक्रेता इस कफ सिरप की बिक्री कर काफी मुनाफा कमाते हैं। पुलिस उपायुक्त श्रुति कीर्ति सोमवंशी ने कफ सिरप पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मैहर में पकड़ी गई कार के चालक की सूचना के आधार पर भोपाल की अपराध शाखा ने कार्रवाई की और यहां के शाहजहांनाबाद इलाके के एक मकान में दबिश दी तो बड़ी मात्रा में कफ सिरप बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने अंकित नामक युवक को गिरफ्त में लिया है।