MS Dhoni ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए विश्व के पहले क्रिकेटर

Most Matches As Wicketkeeper In IPL: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए महेन्द्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़े. कैप्टन कूल 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी से काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, आईपीएल 250 मैच विकेटकीपर के तौर पर खेलने वाले धोनी एकमात्र क्रिकेटर हैं. अब तक किसी अन्य खिलाड़ी ने यह कारनामा नहीं किया है. हालांकि, अब तक धोनी आईपीएल 256 मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन विकेकटीपर की भूमिका 250 मैचों में निभाई है.

धोनी के बाद इन खिलाड़ियों का है नाम…

वहीं, इस फेहरिस्त में दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर हैं. अब तक दिनेश कार्तिक आईपीएल के 248 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें बतौर विकेटकीपर 248 मैचों में खेले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर ऋद्धिमान साहा हैं. आईपीएल के 165 मुकाबले खेल चुके साहा ने 144 मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभाई है. जबकि पार्थिव पटेल 122 मैचों में विकेटकीपिंग के साथ चौथे पायदान पर हैं. रॉबिन उथप्पा पांचवें नंबर पर हैं. आईपीएल की कई अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने कुल 205 मुकाबले खेले, जिसमें बतौर विकेटकीपर 114 मैचों में नजर आए.

ऐसा रहा है महेन्द्र सिंह धोनी का आईपीएल सफर…

दरअसल, अब तक महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल के 256 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 226 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबकि 30 मैचों में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स का प्रतिनिधित्व किया. बताते चलें कि धोनी आईपीएल के पहले संस्करण यानी 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2016 और 2017 में कैप्टन कून राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का हिस्सा थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में रिकॉर्ड 5 आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. धोनी के अलावा महज रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *