एमएस धोनी स्टेडियम में देखने पहुंचे मैच, लेकिन मिली मायूसी, रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार
एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से ले लिया था. इसके बाद वह सिर्फ आईपीएल ही खेलते हैं. धोनी आईपीएल के समय ही स्टेडियम में दिखते हैं, इसके अलावा वह बहुत ही कम स्टेडियम में दिखाई देते हैं, लेकिन गुरुवार को धोनी टीम इंडिया का अहम मैच देखने स्टेडियम पहुंचे.
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी जब खेल नहीं रहे होते तब बहुत ही कम स्टेडियम में दिखाई देते हैं. वह अपने घर पर रहकर ही मैच देखते हैं चाहे मैच कोई भी हो. धोनी आईपीएल में ही खेलते हैं और जब मैच खेलने स्टेडियम पहुंचते हैं तो पूरा स्टेडियम उनके नाम के नारे लगाने लगता है. धोनी एक बार फिर स्टेडियम में दिखे, लेकिन बतौर खिलाड़ी नहीं बतौर दर्शक.वह टीम इंडिया का मैच देखने पहुंचे थे. धोनी को हालांकि मायूसी मिली क्योंकि टीम इंडिया को इस रोमांचक मैच में हार मिली. ये मैच क्रिकेट का नहीं थी बल्कि हॉकी का था. धोनी के घर यानी रांची में एफआईएच ओलिंपिक क्वालिफायर खेले जा रहे हैं जिसमें भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को जर्मनी से था. इस मैच में भारत को पेनल्टी शूट आउट में हार मिली.
इस टूर्नामेंट में टॉप-3 में रहने वाली टीमें ओलिंपिक का टिकट कटाएंगी. जर्मनी के हाथों मिली हार से भारत को झटका तो लगा है लेकिन उसके पास ओलिंपिक टिकट हासिल करने का अभी एक और मौका है. शुक्रवार को भारत का सामना तीसरे-चौथे स्थान के लिए जापान से है और इस मैच में जीत हासिल कर भारतीय महिला टीम ओलिंपिक टिकट हासिल कर सकती है.
सपोर्ट करने पहुंचे थे धोनी
धोनी के घर में ही ये मैच हो रहा था और ये मैच भारत के लिए काफी अहम था, ऐसे में धोनी भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे. धोनी को स्टेडियम में देख फैंस काफी खुश नजर आए. धोनी ने इस दौरान आराम से मैच का लुत्फ लिया. वह टीम को सपोर्ट करते दिखे. मैच काफी रोमांचक रहा क्योंकि तय समय में मैच 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ और इसके बाद पेनल्टी शूट आउट हुआ जिसमें भारतीय टीम महज एक गोल से पीछे रह गई, यहां जर्मनी ने 4-3 से बाजी मारी. धोनी टीम इंडिया की हार देखकर निश्चित तौर पर मायूस हुए होंगे लेकिन उन्हें ऐसा रोमांचक मैच देखकर मजा जरूर आया होगा.