मुंबई ने की रणजी ट्रॉफी फाइनल में एंट्री, तमिलनाडु ने शार्दुल ठाकुर के सामने टेके घुटने

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई की एंट्री हो चुकी है. बीकेसी, मुंबई में खेले जा रहे मुकाबल में तमिलनाडु की टीम ने एकतरफा अंदाज में घुटने टेक दिए. साई किशोर की अगुवाई वाली ये टीम मुंबई से पारी और 70 रनों से मैच हार गई. इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन ही बनाए.

इसके बाद मुंबई की टीम ने पहली पारी में 378 रन ठोक विरोधी टीम पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद तमिलनाडु की टीम मुंबई की बढ़त को पार नहीं कर सकी और दूसरी पारी में भी वो 162 रनों पर ढेर हो गई.

ठाकुर बने हीरो

मुंबई की जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर बने, जिन्होंने पहली पारी में 9वें नंबर पर उतरकर शानदार सैकड़ा लगाया. एक समय मुंबई की टीम 106 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान ने बेहतरीन पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने 104 गेंदों में 109 रन बनाए. ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक है. वहीं 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोटियान ने भी नाबाद 89 रन बनाए.

तमिलनाडु की दूसरी पारी भी फ्लॉप

मुंबई की विशाल बढ़त के बाद तमिलनाडु के बल्लेबाज पलटवार करने में नाकाम रहे. विकेटकीपर एन जगदीशन को शार्दुल ठाकुर ने 0 पर निपटा दिया. साई सुदर्शन भी ठाकुर का शिकार बने, वो महज 5 रन बना पाए. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर का भी 4 रन पर खेल खत्म हो गया. बाबा इंद्रजीत ने जरूर 70 रन बनाकर विकेट पर टिकने का साहस दिखाया लेकिन उनकी पारी का अंत होते ही तमिलनाडु ने सरेंडर कर दिया. शम्स मुलानी ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए और शार्दुल ठाकुर ने मैच में चार विकेट हासिल कर मुंबई को 48वीं बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *