Mumbai Indians: खतरे में हार्दिक की सेना! अब हारे तो प्लेऑफ से हो जाएंगे बाहर, समझें पूरा गणित

Mumbai Indians playoff equation: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस बुरे दौर से गुजर रही है. टीम इतने मैच हार चुकी है कि अब वो पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. पॉइंट्स टेबल पर मुंबई को देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल होगा.

अब तक मुंबई ने 9 मैच खेले हैं. अब उन्हें सिर्फ पांच मैच खेलने हैं. लेकिन कुछ समीकरण हैं जो अगर पूरे हुए तो मुंबई प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है.

अब जीत के सिवाय कोई रास्ता नहीं!
अगर मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अब उसे अपने बचे हुए 5 मैचों में से हर एक मैच को जीतना होगा. अगर मुंबई अपने सभी 5 मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. यह तो आसान लग रहा है, लेकिन यह करना उतना आसान नहीं होगा. इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन काफी लचर रहा है और टीम लगातार हार का सामना कर रही है.

पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस
पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस नीचे से दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इन 9 मैचों में से उन्हें 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. तो सिर्फ 3 मैचों में जीत का स्वाद चखा. -0.261 के नेट रन रेट के साथ मुंबई के सिर्फ 6 पॉइंट्स हैं. मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर 9वें नंबर पर है.

मुंबई इंडियंस का आखिरी मैच का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस का पिछला मैच आईपीएल का 43वां मैच था. जिसमें मुंबई का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. इस मैच में मुंबई के गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर सके. जिसके चलते दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए और मुंबई को 256 रनों का लक्ष्य मिला. यही हाल मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का भी रहा. मुंबई की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई. केवल तिलक वर्मा ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके और अर्धशतक बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बना सकी और मैच हार गई. दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *