मुन्ना भाई एमबीबीएस की डॉक्टर सुमन 21 साल में दिखने लगी हैं ऐसी, कभी राधा बन ग्रेसी सिंह ने किया था आमिर खान के साथ डांस
साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस तो आपको याद होगी, जिसमें संजय दत्त ने मुन्ना भाई का किरदार निभाया था और इसमें डॉक्टर सुमन का किरदार निभाया था एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने. क्या आप जानते हैं आप ग्रेसी सिंह कैसे दिखने लगी हैं.
मुन्ना भाई और सर्किट का नाम सुनते से ही सबसे पहले फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का ख्याल मन में आता है, जिसमें इन दोनों ही कैरेक्टर ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. लेकिन इस फिल्म में अरशद वारसी और संजय दत्त के अलावा एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने भी डॉक्टर सुमन का आईकॉनिक किरदार निभाया था. 2003 में आई इस फिल्म ने न सिर्फ संजय दत्त के करियर को एक नया मोड़ दिया था ।