भड़काऊ भाषण देने के लिए मुस्लिम धर्मगुरू गिरफ़्तार, थाने के बाहर जमा हो गई भीड़

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती सलमान अज़हरी (Mufti Salman Azhari) को गिरफ़्तार किया गया है. गुजरात ATS और मुंबई ATS आरोपी धर्मगुरू को मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन लेकर आई, तो मुफ़्ती सलमान के हज़ारों समर्थक थाने के बाहर जमा हो गए.

उन्हें फ़ौरन रिहा करने की मांग करने लगे. भीड़ को क़ाबू करने के लिए पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया.

हालांकि, मुफ़्ती ने अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की. कहा,

“न तो मैं अपराधी हूं, न ही मुझे किसी अपराध के लिए यहां लाया गया है. ये लोग कुछ ज़रूरी जांच कर रहे हैं और मैं भी इनका सहयोग कर रहा हूं. अगर यही मेरी नियति है, तो मैं गिरफ़्तार होने के लिए तैयार हूं.”

आजतक के एजाज़ ख़ान की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुफ़्ती ने गुजरात के जूनागढ़ में एक भाषण दिया था. भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद अज़हरी और दो स्थानीय आयोजकों – मोहम्मद यूसुफ़ मालेक और अज़ीम हबीब ओडेदरा – के ख़िलाफ़ IPC की धारा 153-बी (धार्मिक समुदाय के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505-(2) (भड़काऊ भाषण) के तहत FIR दर्ज की गई है.

-भड़काऊ भाषणों पर सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की क्लास लगा दी, कहा- एक्शन नहीं लिया तो खैर नहीं

बाक़ी दो आरोपियों को गुजरात पुलिस ने पहले गिरफ़्तार किया. फिर गुजरात पुलिस ने धर्मगुरू को गिरफ़्तार करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया.

मुफ़्ती के वकील का कहना है कि रविवार, 4 फरवरी की सुबह लगभग 35 से 40 पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में उनके घर पहुंचे. पुलिस ने कथित तौर पर तब ये नहीं बताया कि वो क्यों आए हैं.

अज़हरी फ़िलहाल घाटकोपर पुलिस स्टेशन में हैं. लगभग 12 घंटे से भी ज़्यादा बीत गए हैं, लेकिन अभी तक गुजरात ATS की टीम उन्हें ले कर नही जा पाई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *