|

इन 10 सरकारी शेयरों पर आया म्‍यूचुअल फंडों का दिल, जमकर लगाया पैसा

ई दिल्‍ली. म्‍यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो पर शेयर बाजार निवेशकों की हमेशा नजर रहती है. ऐसा माना जाता है कि फंड मैनेजर हमेशा कमाई वाले शेयरों पर ही दांव लगाते हैं. मार्च, 2024 में भी म्‍यूचुअल फंडों ने कुछ शेयरों पर ज्‍यादा दांव लगाया तो कुछ में से पैसे बाहर निकाल लिए.

पिछले महीने म्‍यूचुअल फंड्स के पीएसयू एक्‍सपोजर में मामूली गिरावट देखी गई. ऐसा एसबीआई, एनटीपीसी, पावर फाइनेंस, एनएचपीसी और पीएनबी में बिकवाली के कारण हुआ. कुछ सरकारी कंपनियों के शेयरों में म्‍यूचुअल फंडों ने जमकर पैसा लगाया.

जिन पीएसयू स्‍टॉक्‍स की म्‍यूचुअल फंडों ने मार्च, 2024 में खरीदारी की उनमें एलआईसी, गेल और स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल है. एलारा कैपिटल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि म्‍युचूअल फंड में कुल पीएसयू एक्सपोज़र अभी भी 15-16% के लॉन्गटर्म ज़ोन से कम है. फिलहाल यह 12% के आसपास घूम रहा है. आइये जानते हैं कि मार्च, 2024 में कौन-कौन से पीएसयू स्‍टॉक्‍स एफएम की बाइंग लिस्‍ट में शामिल रहे.

एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Ltd)
मार्च, 2024 में एनएलसी इंडिया के शेयरों की म्‍यूचुअल फंड्स ने जमकर खरीदारी की. मार्च 2024 में एमएफ पोर्टफोलियो में कंपनी के शेयरों की संख्या 4.7 करोड़ शेयरों से बढकर 10 करोड़ शेयरों तक पहुंच गई. मासिक आधार पर यह 115 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है. भारतीय जीवन बीमा निगम में भी म्‍यूचुअल फंड की हिस्‍सेदारी मार्च में मासिक आधार पर 7 फीसदी बढी. फरवरी में होल्डिंग 2.8 करोड़ शेयरों से बढ़कर मार्च में 3 करोड़ हो गई. मार्च महीने में म्‍यूचुअल फंड्स ने गेल इंडिया (Gail (India) Ltd) के शेयरों की भी जमकर खरीदारी की. फरवरी के मुकाबले मार्च में गेल इंडिया में एफएफ एक्‍सपोजर चार फीसदी बढ गया.

स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
मार्च में म्‍यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में सेल (Steel Authority of India Ltd) का कुल शेयर मूल्य 1,805 करोड़ रुपये हो गया. फरवरी में 1.3 करोड़ शेयरों के मुकाबले मार्च महीने में 1.34 करोड़ नए शेयर खरीदे गए. इसी तरह पीएसयू स्‍टॉक आरईसी शेयरों में भी म्‍यूचुअल फंड होल्डिंग 6 फीसदी की बढोतरी के साथ 1.44 करोड़ शेयर हो गया. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी के भी म्‍यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में 40 लाख शेयर बढ़े. इस वृद्धि के साथ मार्च में एमएफ के पास नाल्को के शेयरों की कुल संख्या 1.23 करोड़ हो गई.

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
म्‍यूचुअल फंड बास्‍केट में बास्केट में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का कुल मूल्य 7,068 करोड़ रुपये है. फरवरी महीने में म्यूचुअल फंड के पास कंपनी के 1.45 करोड़ शेयर थे, जबकि मार्च में यह बढकर 1.49 करोड़ हो गए. इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में भी म्यूचुअल फंड के स्वामित्व में मासिक आधार 12.5 फीसदी की वृद्धि हुई. मार्च 2024 तक म्‍यूचुअल फंड के पास 2.7 करोड़ शेयर थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *