|

मेरी बेटी प्रोमोटी नहीं डायरेक्ट IAS बनी, खुश हूं..अफसर पिता ने क्यों कहा ऐसा?

चंदन कुमार कश्यप/गढ़वा. हर मां-बाप का सपना होता है बेटा या बेटी पढ़ लिख कर नाम करे, आईएएस या आईपीएस बने. आज यह सपना पूरा हुआ है गढ़वा जिले में डीसी शेखर जमुआर का. इनकी बेटी साक्षी जमुआर ने यूपीएससी की परीक्षा न केवल पास की बल्कि पूरे भारत वर्ष मे 89वीं रैंक हासिल की है.

साक्षी जमुआर का यह तीसरा अटेम्प था और यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने सफलता प्राप्त की. साक्षी जमुआर ने 68वीं बीपीएससी की परीक्षा भी इसी जनवरी माह मे पास की है.

न्यूज 18 संवाददाता ने साक्षी जमुआर एवं उनके माता पिता से से बात की. साक्षी ने बताया कि आज मुझे काफी खुशी हो रही है कि मेरा सपना आज पूरा हुआ है. मैंने शुरू से ही आईएएस बनने का लक्ष्य रखा था जो आज पूरा हुआ है. आज पूरे घर के साथ पूरे परिवार का माहौल खुशियों से भरा हुआ है. मेरे पिता ने भी सपना देखा था जो आज पूरा हुआ है. मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं ग्रास रूट लेवल पर मैं लोगों की सेवा करूं.

साक्षी की मां ने बताया कि एक मां-बाप का सपना होता है उसकी संतान अच्छा करे. मेरी बेटी ने आज हमारी इच्छा पूरी की है और मैं बहुत खुश हूं. वहीं डीसी सह पिता शेखर जमुआर ने कहा कि बहुत बड़ी खुशी का पल है कि आज मेरी बेटी आईएएस बनी. मैं प्रोमोटिव आइएएस हूं, जबकि बेटी डाइरेक्ट आइएएस बनी, यह गौरव वाला पल है. शुरुआत से ही मेरी बेटी एक लक्ष्य लेकर चली थी जिसे उसने प्राप्त कर लिया है. मैं बहुत खुश हूं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *