|

नफे सिंह हत्याकांडः 30 से ज्य़ादा गोलियां बरसाईं, कमर, गर्दन और थाई पर निशान

हरियाणा के इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee Murder) की बहादुरगढ़ में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई हैं.

इस वारदात में नफे सिंह राठी के एक समर्थक की भी मौत हो गई है. जबकि उनके दो सुरक्षा कर्मी अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बहादुरगढ़ के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में चल रहा है.

वारदात करीब रविवार शाम सवा 5 बजे पेश आई. घटना के दौरान राठी बहादुरगढ़ के बराही फाटक के पास से गुजर रहे थे. फिलहाल, नफे सिंह के शव को बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है. यहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, नफे सिंह राठी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की आई-10 गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. मौके पर दो दर्जन से ज्यादा फायरिंग की गई है. फायरिंग इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के शीशे और गाड़ी की लोहे की बॉडी को पार कर गोलियां अंदर बैठे नफे सिंह राठी और अन्य लोगों को जा लगी. बताया जा रहा है कि नफेसिंह राठी की गर्दन पर दो गोलियां लगी. इतना ही नहीं, उनकी कमर और अन्य जगहों पर भी गोलियों के निशान बताएं गए हैं. फॉर्च्यूनर गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान साफ तौर से देखे जा सकते हैं.

घायलों को तुरंत बहादुरगढ़ के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया, जहां इनेलो प्रदेश अध्यक्ष एवं बहादुरगढ़ से पूर्व में दो बार विधायक रहे नफे सिंह राठी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, उनके समर्थक जयकिशन दलाल मांडौठी की भी मोके पर ही मौत हो गयी. वही उनके ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी को भी कई गोलियां लगी हैं. उनकी हालत भी कभी गम्भीर बनी हुई है.

मौके पर पहुंचे थे एसपी

घटना की सूचना मिलते ही झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करवाई गई. एक तरफ झज्जर पुलिस की कई टीमों का गठन किया है, तो वहीं इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने एसटीएफ की भी ड्यूटी लगाई है. पुलिस फिलहाल कई पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है. देखना होगा कि जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है, मगर इस पूरे मामले में अभी भी पुलिस के था बिल्कुल खाली हैं. घटना की सूचना मिलते ही इनेलो नेता अभय चौटाला भी बहादुरगढ़ पहुंचे. अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने पुलिस के मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की भी मांग की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *