ऑपरेशन मुस्कान: बसंत पंचमी पर इस जिले के SP ने लौटाई इतने लोगों की चेहरे की मुस्कान

बिहार पुलिस इन दिनों ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान चला रही है. अभियान का मकसद लोगों की चेहरे की मुस्कान लौटाना है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात इस अभियान को लगन और रुचि के साथ चला रहे हैं. इसका परिणाम भी सामने आया, अबतक 462 लोगों के मोबाइल फोन बरामद कर लौटाये गये.

बुधवार को वसंती पंचमी के मौके पर सातवें फेज में बरामद 51 मोबाइल को उनके धारक को सौंप दिया गया. एसपी कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान का कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटाये गये. इनमें कुछ ऐसे लोग थे, जिनके मोबाइल ढाई साल पहले गुम हो गये थे. तो कुछ ऐसे थे जिनके मोबाइल डेढ़ साल पहले गुम हो गये थे.

एसपी ने जब लोगों को उनके मोबाइल सौंपे, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अधिकतर व्यवसायी, छात्र, समाजसेवी थे, जिनके मोबाइल मिले हैं. वीएम मुहल्ले की रहनेवाली शालू कुमारी ने बताया कि क्लास जाने के दौरान दो महीने पूर्व बैग से मोबाइल निकाल लिया गया था. मोबाइल मिलने की उम्मीद खो बैठी थी, लेकिन पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी मोबाइल रिकवर हो गयी.

वहीं, छात्रा नीतू कुमारी ने बताया कि इंटरमीडिएट में फर्स्ट डिवीजन आने पर पिताजी ने मोबाइल खरीदा था, लेकिन आठ महीने पहले गुम हो गयी. उम्मीद खो बैठी थी कि महंगी मोबाइल मिलेगी. पुलिस की पहल से मोबाइल मिल गयी. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इसके पहले छह फेज में 411 से ज्यादा मोबाइल रिकवर कर सौंपे जा चुके हैं.

मोबाइल पाकर कहा, ””थैंक्यू”” : मोबाइल पाते ही छात्रों और व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी. मोबाइल पाकर छात्रों ने एसपी स्वर्ण प्रभात को ””थैंक्यू”” कहकर पुलिस के कार्यों की सराहना की. वहीं, एसपी ने कहा कि मोबाइल धारकों को गुम और चोरी हुए मोबाइल वापस दिलाने से पुलिस पर आमजन का विश्वास बढ़ा है. आम तौर पर मोबाइल गुम या चोरी हो जाने के बाद लोगों में यह धारणा होती है कि उनका मोबाइल नहीं मिलेगा. लेकिन, गोपालगंज पुलिस की सक्रियता से अबतक 462 लोगों के हाथों में इनके मोबाइल फिर से आ चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *