Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, नारायणपुर में मार गिराए 3 नक्सली

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. इसमें एक महिला नक्सली भी है. मारे गए नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों को एके-47 सीरीज की राइफल और अन्य हथियार व गोलाबारूद बरामद हुआ है. ये जानकारी नायाणपुर पुलिस ने दी है. उन्होंने बताया कि इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के साथ ही पुलिस लगातार उन्हें मुख्यधारा में लाने के भी प्रयास कर रही है. इस कड़ी में पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली थी. दंतेवाड़ा जिले में 3 महिला नक्सलियों और एक पुरुष नक्सली ने सरेंडर किया था. इन पर 20 लाख रुपये का इनाम था.
2020 में पुलिस ने शुरू किया था ‘लोन वर्राटू’
इसको लेकर पुलिस की ओर से बताया गया था कि जून 2020 में ‘लोन वर्राटू’ (स्थानीय गोंडी बोली में बोले जाने वाला शब्द जिसका अर्थ है अपने घर/गांव वापस लौटो) अभियान शुरू किया गया था. इसके तहतअब तक दंतेवाड़ा में 872 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है और मुख्यधारा में लौटे हैं.
तामो सूर्या और उसकी पत्नी पर था 8-8 का इनाम
अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा था कि एक दंपति समेत 4 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया. इसके लिए वो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने पहुंचे थे. सरेंडर करने वालों में हुंगा तामो उर्फ ​​तामो सूर्या (37) और उसकी पत्नी आयती ताती (35) माओवादियों की क्षेत्रीय कंपनी नंबर-2 में थे. दोनों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था.
बीजापुर हमले में शामिल थे ये लोग
उन्होंने बताया कि 2018 में छत्तीसगढ़-तेलंगाना अंतरराज्यीय सीमा पर पामडे (बीजापुर) के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों पर हमला हुआ था. कथित रूप से ये लोग उसमें शामिल थे. इसके अलावा दो महिला नक्सलियों देवे उर्फ ​​विज्जे (25) पर तीन लाख और माडवी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़, 3 महिला नक्सली ढेर; पास से मिले कई हथियार
25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले ये चारों लोग पड़ोसी सुकमा जिले के रहने वाले हैं. नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में आए इन चारों लोगों को 25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई है. इसके साथ ही सरकार की नीति के तहत इनका पुनर्वास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की शिक्षक की हत्या, पुलिस मुखबिर होने के संदेह में वारदात को दिया अंजाम

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *