नापाक मंसूबे ले बीबी संग पहुंचा एयरपोर्ट, गेट पर CISF को दिया चकमा, एक का मकसद हुआ पूरा, तो दूजे संग हो गया यह खेल
नापाक मंसूबों के साथ एक युवक अपनी पत्नी के साथ इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंचा. बड़ी चालाकी से इस शख्स ने एयरपोर्ट इंट्री गेट पर खड़े सुरक्षा अधिकारी को चकमा दिया और पत्नी के साथ टर्मिनल में दाखिल हो गया. वहीं टर्मिनल में दाखिल होने के बाद इस शख्स ने अपना पहला मकसद बेहद आसानी से पूरा कर लिया. वहीं, यह शख्स जैसे ही दूसरे मकसद की तरफ बढ़ा ही था, तभी इस पर सीआईएसएफ इंटेलीजेंस की नजर पड गई और इसे हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया.
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे यह शख्स अपनी पत्नी के साथ आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर पहुंचा था. एयरपोर्ट पहुंचने से एक मिनट बाद यह शख्स गेट नंबर 4बी पर खड़े सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर दलवीर सिंह को अपना पासपोर्ट और एयर टिकट दिखाकर टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर दाखिल हो गया. कुछ समय बाद टर्मिनल में सादे कपड़ों में गश्त कर रहे सीआईएसएफ इंटेलीजेंस के प्रोफालर्स को इस शख्स के हावभाव देखकर शक हो गया. जिसके बाद, इस शख्स पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाने लगी.
कुछ समय बाद इस शख्स की पत्नी इमीग्रेशन एरिया में चली गई और यह शख्स चेक इन एरिया में बेवजह इधर से उधर घूमता रहा. इसके बाद, यह शख्स एक-एक कर टर्मिनल के सभी गेट्स की तरफ गया, कुछ दूरी पर खड़े होकर सीआईएसएफ कर्मी की गतिविधियों को ध्यान से देखा और फिर आगे बढ़ गया. काफी देर तक इस शख्स पर नजर रखने के बाद सीआईएसएफ इंटेलीजेंस ने इस शख्स को रोककर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान, इस शख्स की पहचान राजदीप सिंह के रूप में हुई. इसके कब्जे से इसका पासपोर्ट और फ्लाइट टीजी-324 का एयर टिकट मिला.