आ गया है नया आधार कार्ड, एटीएम में भी हो जायेगा इस्तेमाल, बस करना होगा ये काम
PVC Aadhar Card : भारत के हर नागरिक के लिये आधार कार्ड सबसे जरूरी पहचान पत्र है, जिसके बिना कई महत्वपूर्ण कार्य मुश्किल है। अगर आपके पास भी अब तक आधार कार्ड नहीं है या उसमें कोई त्रुटि है, तो शीघ्र ही बनवा लें या संशोधन करवा लें। आज के इस लेख में हम आपको आधार कार्ड से जुड़ी एक जरूरी बात बताने वाले हैं, जो आपके काफी काम आ सकती है। कई बार हम आधार कार्ड बनवाते हैं, या फिर उसमें कोई संशोधन करवाते हैं, तो आधार कार्ड को आने में महीने लग जाते हैं, लेकिन अब एक ऐसा समाधान है, जिसके जरिय आपको आधार कार्ड आवेदन करने के एक हफ्ते के अंदर मिल जायेगा। आइये जानते हैं कैसे…
आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा मुहैया कराया जाता है, जिसमें भारत सरकार की ओर से 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या होती है। किसी की पहचान और पते को साबित करने के लिए इसे एक आवश्यक और महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। लोगों के लिए अपना आधार नंबर रखना आसान बनाने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इस कार्ड को पीवीसी फॉर्म (पैन कार्ड के समान) में वितरित कर रहा है।
क्या है आधार पीवीसी कार्ड?
UIDAI द्वारा जारी किये जाने वाले आधार के नये वर्जन को आधार पीवीसी कार्ड कहा जाता है। ये दिखने में बिल्कुल पैन कार्ड के आकार का होता है। इसमें फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित आधार सुरक्षित क्यूआर कोड है, और इसमें कई सुरक्षा उपाय हैं। इसे आधार संख्या, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी का उपयोग करके ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
पीवीसी आधार कार्ड में सुरक्षा के लिये सिक्योर क्यू आर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, घोस्ट इमेज, इश्यू डेट और प्रिंट डेट, गिलोच पैटर्न और इम्बोस्ड आधार लोगो होता है।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऐसे करें पीवीसी आधार कार्ड के लिये अप्लाई
https://resident.uidai.gov.in या https://uidai.gov.in पर जाएं और “Order Aadhaar Card” पर क्लिक करें।
12 अंकों की आधार संख्या (यूआईडी), 16 अंकों की वर्चुअल आइडेंटिफिकरेशन नंबर (वीआईडी), या 28 अंकों की एनरोलमेंट आईडी और सिक्योरिटी कोड एंटर करने के बाद मेनू में “Request OTP” पर क्लिक करें और फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को सबमिट करें।
वैरीफिकरेशन पूरा हो जाने के बाद इसे एक बार चेक कर लें और फिर विवरण का पूर्वावलोकन करें और “Make payment” पर क्लिक करें।
“इसके बाद आप एक पेज पर पहुंचेंगे, जहां से क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिये आप पेमेंट कर सकते हैं। एक सफल लेनदेन के बाद, एक डिजिटल हस्ताक्षर के साथ एक रसीद उत्पन्न होती है।
इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी भेजा जायेगा।
आप इस वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं, जब तक आपका पीवीसी कार्ड आ ना जाये। एक बार डीओपी से भेजे जाने के बाद एडब्ल्यूबी नंबर वाला एक एसएमएस भी भेजा जाएगा।
बिना रजिस्टर्ड/वैकल्पिक मोबाइल नंबर से पीवीसी के लिये ऐसे अप्लाई करे
https://resident.uidai.gov.in या https://uidai.gov.in पर जाएं और “Order Aadhaar Card” पर क्लिक करें।
12 अंकों की आधार संख्या (यूआईडी), 16 अंकों की वर्चुअल आइडेंटिफिकरेशन नंबर (वीआईडी), या 28 अंकों की एनरोलमेंट आईडी और सिक्योरिटी कोड एंटर करें।
यदि आपके पास एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो कृपया इसके बगल में स्थित बॉक्स को चेक करें।
अपना वैकल्पिक या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर प्रदान करें। “Send OTP” पर क्लिक कर ओटीपी सबमिट करें।
वैरीफिकेशन पूरा होने के बाद इसे एक बार चेक कर लें और फिर विवरण का पूर्वावलोकन करें और “Make payment” पर क्लिक करें।
“इसके बाद आप एक पेज पर पहुंचेंगे, जहां से क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिये आप पेमेंट कर सकते हैं। एक सफल लेनदेन के बाद, एक डिजिटल हस्ताक्षर के साथ एक रसीद उत्पन्न होती है।
एक सफल लेन-देन के बाद, एक डिजिटल हस्ताक्षर वाली रसीद उत्पन्न होती है। सर्विस रिक्वेस्ट नंबर एसएमएस के जरिए भी भेजा जाएगा। आप चेक आधार कार्ड स्टेटस पर जाकर आधार कार्ड भेजे जाने तक एसआरएन का स्टेटस चेक करें।
एक बार डीओपी से भेजे जाने के बाद एडब्ल्यूबी नंबर वाला एक एसएमएस भी भेजा जाएगा।
इतने दिनों में मिल जायेगा पीवीसी आधीर कार्ड
यूआईडीएआई एक निवासी से आधार पीवीसी कार्ड के लिए एक आदेश प्राप्त करने के 5 दिनों के भीतर (अनुरोध की तिथि को छोड़कर) डाक विभाग को मुद्रित आधार कार्ड वितरित करता है। डाक विभाग के वितरण दिशा-निर्देशों के अनुसार, भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा का उपयोग करते हुए आधार डेटाबेस में सूचीबद्ध पतों पर निवासियों को आधार पीवीसी कार्ड भेजे जाते हैं।