बेहद खास फीचर्स वाली Toyota का नया एडिशन हुआ लॉन्च, जाने कीमत के साथ इसके फीचर्स
टोयोटा (Toyota) ने अपनी मोस्ट पॉपुलर फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट लॉन्च हुआ फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन डीजल 4×2 वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें कुछ बाहरी बदलाव किए गए हैं।
हमें फॉलो करें
जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी मोस्ट पॉपुलर फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट लॉन्च हुआ फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन डीजल 4×2 वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें कुछ बाहरी बदलाव किए गए हैं।
इसके अलावा, लॉन्च के मौके पर टोयोटा ने यह भी कहा कि साल 2009 में भारतीय मार्केट में आने के बाद फॉर्च्यूनर ने 2.5 लाख से अधिक यूनिट एसयूवी की बिक्री कर डाली है।
फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमतों का ऐलान नहीं करते हुए टोयोटा ने कहा कि यह डीलरशिप के अनुसार तय की जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीडर एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से थोड़ी अधिक होगी।
कुछ ऐसा है कार का इंटीरियर
ग्राहकों को फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में डुअल-टोन सीट कवर, एक टायर प्रेशर मॉनिटर, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम और एक वायरलेस चार्जर मिलेगा।
इसके अलावा, लीडर एडिशन में नए काले अलॉय व्हील के साथ 3 डबल टोन का कलर ऑप्शन भी मिलेगा। बता दें कि फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में ग्राहकों को नया फ्रंट और रियर बम्पर ‘स्पॉइलर’ भी मिलेगा।
जबकि पावरट्रेन के तौर पर फॉर्च्यूनर डीलर एडिशन में 2.8-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 204bhp की अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इतनी है स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर की कीमत
दूसरी ओर अगर स्टैंडर्ड टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंटीरियर की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में 8-इंच जबकि लीजेंडर वेरिएंट में 9-इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
बता दें कि फॉर्च्यूनर के लीजेंडर वेरिएंट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 51.44 लाख रुपये तक जाती है।