नए साल के जश्न में रहे अलर्ट! देश में तेजी से फैल रहा कोरोना, 162 हुए JN.1 के मरीज

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना केस बढ़ने के पीछे इसके नए सब वैरिएंट जेएन.1 को जिम्मेदार माना जा रहा है. देश में अब तक जेएन.1 के कुल 162 मामले सामने आ चुके हैं. जेएन.1 के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं. केरल में जेएन.1 के मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात है. जहां, इसके अब तक 34 मरीज सामने आ चुके हैं.

भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में दक्षिण राज्यों के साथ-साथ अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आईएनएसएसीओजी के मुताबिक, देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जेएन.1 के मामले सामने आ चुके हैं. केरल और गुजरात के बाद गोवा में इसके 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र सात, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में चार, तेलंगाना में 2 और राजधानी दिल्ली में एक मामले की पुष्टि हुई है.

देशभर में कोरोना के 797 नए मामले

देशभर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल 797 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4091 पहुंच गई है. इससे पहले इसी साल 19 मई को देश में कोरोना वायरस के इतने मामले सामने आए थे. हैरानी की बात तो यह है कि शुक्रवार सुबह तक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. इनमें केरल में दो और महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीजों की जान गई.

नए साल के सेलिब्रेशन में बरतें सावधानी

राजधानी दिल्ली समेत देशभर में नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में विशेषज्ञों ने बुजुर्गों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने और मास्क पहनने की सलाह दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि जेएन.1 के मामले अभी और बढ़ेंगे इसलिए सावधानी बरतने की अपील है.

कर्नाटक में संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की भी होगी जांच

कर्नाटक सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड मरीजों के संपर्क में आने वाले ऐसे मरीज, जिनमें लक्षण दिक्षण दिखाई दे रहे हैं, उनकी जांच और इसके कारण होने वाली मौतों का ऑडिट करने जैसे कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ-साथ कोविड मरीजों के संपर्क में आए ऐसे लोग जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं उनकी भी जांच की जाएगी.

ओडिशा में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

उधर ओडिशा में भी कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जनस्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि सभी जिलों में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले की संख्या 13 पहुंच गई है. जेएन.1 को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

वहीं, पश्चिम बंगाल में पिछले नौ महीने से अधिक समय बाद गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. बंगाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो मरीज कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था. मरीज को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे दिल का पड़ा और उसकी मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से आखिरी बार 26 मार्च को किसी व्यक्ति की जान गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *