दिल्ली से देहरादून तक चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस देखिए क्या है इसका समय और किराया

अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरी से हावड़ा के बीच में नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करके उसे हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन उड़ीसा से चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। इसके बाद एक हफ्ते के अंदर देश को दो और नई ट्रेन मिलने जा रही हैं। इसमें से एक गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच में चलने वाली है और दूसरी नई दिल्ली से देहरादून के बीच में चलने वाली है। इन दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री मोदी बहुत जल्द ही लांच करने वाले हैं। चलिए जानते हैं देहरादून से नई दिल्ली के बीच में चलने वाली इस ट्रेन का संगठन क्या होने वाला है और इसका समय सारणी क्या होगा। इसकी पूरी विवरण यहां हैं:

दिल्ली देहरादून वंदे भारत का टाइम टेबल

रेलवे के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून से दिल्ली के बीच में वंदे भारत ट्रेन 4:30 घंटे में पूरा सफर पूरा करेगी। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिनों तक चलेगी, लेकिन बुधवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:00 बजे देहरादून से रविवार को 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। फिर, वापसी के लिए, 5:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन निकलेगी और 10:20 बजे देहरादून तक पहुंचेगी।

गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत

देहरादून के अलावा, नॉर्थईस्ट को भी कुछ ही दिनों में वंदे भारत ट्रेन की नई सौगात मिलने वाली है। इसमें से यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच में चलेगी।

जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत के अतिरिक्त रेल मंडल के अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत को जल्द ही न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच में पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच में सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी जिसमें 410 किलोमीटर का सफर 6 घंटे के अंदर पूरा होगा। यह ट्रेन सिलीगुड़ी से न्यू जलपाईगुड़ी को प्रारंभिक स्टेशन रखकर असम के गुवाहाटी तक जाएगी।

मुंबई गोवा वंदे भारत का का ट्रायल शुरू

मंगलवार को मुंबई गोवा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल फेस शुरू हो गया है। यह वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:30 बजे मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से रवाना हुई है और 12:50 बजे गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। इस ट्रेन की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रेन करीब सवा 1:00 बजे मडगांव से चलेगी। वर्तमान में मुंबई, अहमदाबाद, सोलापुर, और शिरडी के बीच 3 वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *