New vs Old Car: नई कार खरीदें या सेकंड हैंड कार? क्या है फायदे और नुकसान
वो कहते हैं न हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक उसी तरह से नई और पुरानी गाड़ी के भी अगर कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. बहुत से लोग तो इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर पुरानी कार खरीदी जाए या फिर नई. आप भी अगर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको गाड़ी खरीदने से पहले सही जानकारी होनी चाहिए.
यही वजह है कि आज हम आप लोगों को पुरानी गाड़ी के फायदे और नुकसान के साथ-साथ नई कार के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Advantages of New Car: नई कार के फायदे?
नई कार खरीदने का पहला फायदा तो यह है कि आपको कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नए फीचर्स की सुविधा मिलेगी.
नई गाड़ी के साथ कंपनी की तरफ से वारंटी दी जाती है जिससे कि वारंटी में अगर कोई पार्ट खराब होता है तो आपको जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती.
पुरानी कार की तुलना नई गाड़ी में बेहतर क्षमता वाला इंजन मिलता है.
Disadvantages of New Car: नई कार के नुकसान?
पुरानी कार की तुलना नई कार के लिए आप लोगों को शुरुआत में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
नई कार खरीदने के बाद दिन-प्रतिदिन गाड़ी की कीमत कम होने लगती है.
पुरानी गाड़ी की तुलना नई गाड़ी का इंश्योरेंस अमाउंट ज्यादा होता है.
Advantages of Old Car: पुरानी कार के फायदे?
नई कार की तुलना पुरानी कार को खरीदने के लिए कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
बहुत सी नई गाड़ियां तो ऐसी हैं जिन्हें आज बुक करने पर सालों का वेटिंग पीरियड है, लेकिन पुरानी कार के साथ तुरंत डिलीवरी मिल जाती है.
Disadvantages of Old Car: पुरानी कार के नुकसान?
नई कार की तुलना पुरानी गाड़ी को मरम्मत की ज्यादा जरूर पड़ती है. पुरानी गाड़ी के साथ ये नहीं पता होता कि आखिर गाड़ी कब बीच रास्ते खराब हो जाएगी. पुरानी कार पर मरम्मत में काफी पैसे खर्च होते हैं.
पुरानी गाड़ी में आप लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स की कमी खलेगी.