Auto Tips: आपके पास भी है Electric Car? सर्विस करवाते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान

Electric Car Service Tips: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के साथ साथ इलेक्ट्रिक कारों की रेगुलर सर्विस भी बेहद जरूरी है. रेगुलर सर्विस नहीं कराने से बाद में कई तरह की दिक्कत आ सकती है.

इलेक्ट्रिक कारों की सर्विस करवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक कार है, तो हम आपको सर्विस के जरूरी टिप्स बता रहे हैं.

पेट्रोल-डीजल कार की तरह इलेक्ट्रिक कार की रेगुलर सर्विस भी मायने रखती है. समय समय पर सर्विस करवाने से सभी पार्ट्स बेहतर ढंग से काम करेंगे और कार को ब्रेक डाउन होने से बचा भी लेंगे. कई बार सर्विस ना होने की वजह से कार अच्छे से परफॉर्म नहीं करती है, जिससे कार मालिक बेहद परेशान रहते हैं. कार को बेहतर रुप से चलाने के लिए इंजन, ब्रेक और टायर्स का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए. इसके अलावा, बैटरी की हेल्थ बी बेहद जरूरी है.

बैटरी चेक करवाना है बेहद जरूरी

लेक्ट्रिक कार की सर्विस करवाते समय उसकी बैटरी की भी जांच जरूरी है. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इससे आपको बैटरी की हेल्थ का भी पता लगता है.

मोटर की जांच है जरूरी

जब भी कार को सर्विस के लिए लेकर जाएं, तो अपनी इलेक्ट्रिक कार का मोटर जरूर चेक कराएं. इससे आपको उनकी सही क्षमता का पता चलता है. जरूरी पड़ने पर कार के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करवाएं. इससे आपके कार का प्रदर्शन भी बेहद होगा.

सर्विस सेंटर पर दें जानकारी

इलेक्ट्रिक कार में दिक्कत आने पर सर्विस सेंटर पर जानकारी दें. इस तरह से समय पर दिक्कत की जांच होगी और परेशानी भी जल्द दूर कर ली जाएगी.

इन पार्ट्स पर भी ध्यान दें

कार की सर्विस करवाते समय दरवाजे, बोनट, डिग्गी, ब्रेक, लाइट्स और गियर ऑयल को भी चेक करवाएं, इससे कार की लाइफ बेहतर हो जाएगी.

Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा एक्सयूवी 3XO में मिलेगा पैनोरामिक सनरूफ, 29 अप्रैल को होगी पेश

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *