New Year Kids’s Game: नए साल की पार्टी बच्चों के लिए बन जाएगी मजेदार, उन्हें खिलाएं ये मजेदार गेम

New Year Kids's Game: नए साल की पार्टी बच्चों के लिए बन जाएगी मजेदार, उन्हें खिलाएं ये मजेदार गेम

बच्चों को नए साल के आने का बड़ा उत्साह रहता है। वो खूब मस्ती और मजे करना चाहते हैं। अगर आपने घर में बच्चों को नए साल की पार्टी का इनविटेशन दे रखा है। तो इस मौके को मजेदार बनाने के लिए कुछ फनी गेम्स को भी सोच कर रखें। जिससे वो रात के पूरे बारह बजे तक बिजी रहें और ढेर सारा एंज्वॉय करें। छुट्टियों और नए साल को मजेदार बनाने के लिए आप इस तरह के गेम्स का इंतजाम कर सकती हैं।

फोड़ें बलून
बच्चों को घर में पार्टी दे रही हैं तो ढेर सारे बलून का इंतजाम करें। इन्हें फुलाने के बाद हर घंटे पर एक बलून फोड़ने को बोलें। साथ ही सबसे तेज बलून फोड़ने का भी काम्पिटिशन करवा सकती हैं।

बच्चों के लिए गिफ्ट देने का नया तरीका
बच्चों के लिए गिफ्ट रखें। लेकिन इन्हें पर्ची में सवालों और उनके जवाब की मदद से खोजने के लिए बोलें। पहेली को सुलझाकर सही जगह से गिफ्ट उठाने पर वो गिफ्ट उस बच्चे को मिल जाएगा। ट्रेजर हंट वाला ये गेम बच्चे पूरे चाव के साथ खेलेंगे।

फोटो बूथ बनाएं
नए साल को यादगार बनाने के लिए मजेदार ड्रेस वाले सेटअप तैयार करें। जिसके पास खड़े होकर सेल्फी और फोटोज खिंचाने का मजा बच्चे ले सकें। बच्चे इस तरह के गेम को काफी पसंद करते हैं।

डांस पार्टी
बच्चों के लिए डांस पार्टी का आयोजन करें। जिसमे अलग धुन पर या फेवरेट गाने पर सबके डांस करने का इंतजाम हो। सबसे बेस्ट डांस करने वाले को गिफ्ट देने का भी इंतजाम करके रखें।

नए रिसॉल्यूशन लेना सिखाएं
बच्चों को कॉपी और कलम दें। उस पर उनकी बुरी आदतें और अच्छी आदत लिखने को बोलें। फिर अपनी बुरी आदतों को छोड़ने के लिए रिसॉल्यूशन लेना सिखाएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *