न्यूजीलैंड वर्सेस बांग्लादेश T20 सीरीज हुई ड्रॉ, मेजबानों ने जीता आखिरी मुकाबला
बांग्लादेश की टीम का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो गया है, क्योंकि तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का भी समापन हो गया। साल 2023 के आखिरी दिन आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया, जिसे मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने जीता। इसी के साथ ये टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई, क्योंकि सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश की टीम ने जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और अब आखिरी मैच न्यूजीलैंड ने 17 रनों से जीता है।
इस दौरे की बात करें तो यहां बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली। दोनों सीरीजों में टीम एक-एक मैच ही जीत पाई। वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम की, लेकिन टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। बांग्लादेश के पास आखिरी मैच में जीत दर्ज करने का मौका था, लेकिन टीम ने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया। बांग्लादेश की टीम महज 110 रन बनाकर ढेर हो गई।
बांग्लादेश के लिए एक भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पांच बल्लेबाज 10 या इससे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। न्यूजीलैंड की ओर से 4 विकेट कप्तान मिचेल सैंटनर को मिले, जबकि 2-2 विकेट टिम साउदी, एडम मिल्ने और बेन सीयर्स ने चटकाए। न्यूजीलैंड की टीम जब 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 14.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बना चुकी थी।
टीम के 49 रन पर जब पांच विकेट गिर गए थे तो बांग्लादेश को जीत की आस जगी होगी, लेकिन इसके बाद जेम्स नीशम और मिचेल सैंटनर ने पारी को आगे बढ़ाया और इसके बाद बारिश ने दस्तक दे दी। बारिश आने के बाद मैच शुरू नहीं हुआ तो डकवर्थ लुईस का नियम लागू हुआ और पांच विकेट खोने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम मैच में 17 रन आगे थी और इसी वजह से जीत कीवी टीम को मिली। अगर बांग्लादेश का स्कोर थोड़ा सा ज्यादा होता तो नतीजा कुछ और हो सकता था।