IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में केएल राहुल के खेलने पर संशय, लखनऊ सुपर जाएंट्स के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

राहुल ने हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी। इस कारण वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले को अपने नाम किया था।

भारत को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का तीसरे मुकाबले में खेलना तय नहीं है। उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है और वह मैच से बाहर रह सकते हैं। राहुल दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम में उन्हें रखा गया। दूसरी ओर, ऐसा माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा मैच से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद राहुल तीसरे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने इसे लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। राहुल को जब शेष तीन टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था, तब यह बताया गया था कि उनकी उपलब्धता पूरी ठीक होने पर निर्भर करेगी। राहुल अभी भी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि राहुल चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।

राहुल ने पहले टेस्ट के दौरान की थी चोट की शिकायत

राहुल ने हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी। इस कारण वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले को अपने नाम किया था। उससे पहले हैदराबाद में इंग्लैंड को जीत मिली थी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहालind-vs-eng-राजकोट-टेस्ट-में-केएल-रा 1-1 की बराबरी पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल की जगह कर्नाटक के एक और बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल लेंगे। दोनों क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) का प्रतिनिधित्व करते हैं। पडिक्कल रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए भी प्रभावित किया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *