इस कार के सामने Nexon EV भी भरेगी पानी, 12 लाख में 400 किलोमीटर की रेंज!
टाटा मोटर्स की इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी के चलते अच्छी खासी पकड़ बन गई है. यही वजह है कि टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा बिक रही हैं.
टाटा मोटर्स ने पिछले साल (2023) देश में 69,173 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. अब कंपनी बहुत जल्द एक और नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है. यह टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे पूरी तरह डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इस वजह से इसमें बड़ी बैटरी के साथ बेहतर रेंज भी देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि कंपनी 17 जनवरी को भारतीय बाजार में Punch EV को लॉन्च करने वाली है. वहीं, इसकी बुकिंग 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 21,000 रुपये की टोकन राशि जमा कर अपने लिए एक यूनिट बुक करवा सकते हैं. आगामी लॉन्च को देखते हुए देश के कई डीलरशिप पर पंच ईवी उपलब्ध हो गई है.
Nexon EV जैसा है डिजाइन
टाटा मोटर्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंच ईवी की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें इसके फ्रंट का भाग पूरी तरह नेक्सॉन ईवी के जैसा दिख रहा है. इसके बोनट लाइन पर नेक्सॉन ईवी की तरह ही एलईडी स्ट्रिप दी गई है. लाइट बार के नीचे ईवी का चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. वहीं, इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप, वर्टिकल स्लैट-पैटर्न वाली निचली ग्रिल और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट भी मिलता है.