|

upcoming cars : भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही है ये 3 नई MPV कारें, जानिए कीमत

आने वाले सालों में कई कंपनियां मार्केट में कई नई एमपीवी (MPV) लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस लिस्ट में एमजी और किया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है। बता दें कि एमपीवी सेगमेंट (upcoming MPV cars) में बीते कुछ सालों से भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी की अर्टिगा का दबदबा है।

आइए जानते हैं ऐसी ही 3 अपकमिंग एमपीवी के बारे में विस्तार से जो आने वाले समय में लॉन्च होने जा रही हैं।

MG Electric MPV 

हाल में ही एमजी मोटर (MG Motors) ने जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ मिलकर 1 साल के अंदर 2 नई कार लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके अलावा, कंपनी प्रत्येक 3 से 6 महीने में एक नई कार का प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी साल 2025 की शुरुआत में एक नई इलेक्ट्रिक एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

New-Gen kia Carnival 

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर किया (kia upcoming car) इंडिया इस साल के अंत तक फोर्थ-जनरेशन किया कार्निवाल का फेसलिफ्ट (kia carnival facelift) वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अभी कंपनी भारत में अपनी थर्ड–जनरेशन किया कार्निवल को बेचती है। अपकमिंग किया की अपडेटेड कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।

Kia Electric RV 

किया इंडिया दूसरी कंपनियों की तरह ही अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा फोकस करने लगी है। अब कंपनी साल 2025 तक नई इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अब तक अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक MPV बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *